अमेरिका की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी.. जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ, न लेना पड़ेगा लोन

2 hours ago 1

नई दिल्ली (Study Abroad, Cheapest University successful USA). अमेरिका में एजुकेशन की क्वॉलिटी से बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाता है. वहां किसी यूनिवर्सिटी की फीस कम हो या ज्यादा, इससे शिक्षा के स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर आप अमेरिका में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो वहां की कम फीस वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. अमेरिका की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी की फीस भारत के टॉप संस्थानों से कम है.

हर साल लाखों स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाते हैं. कुछ को इसके लिए एजुकेशन लोन का सहारा तक लेना पड़ता है. पहले भारतीय मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाते थे लेकिन अब इस ट्रेंड में बदलाव देखा जा रहा है (Study successful USA). इन दिनों 12वीं पास भारतीय स्टूडेंट्स भी हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने लगे हैं. उसमें अमेरिका उनकी पहली पसंद में शामिल है. अमेरिका से पढ़ाई करना चाहते हैं तो वहां की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना बेहतर फैसला होगा.

Education System successful USA: अमेरिका में 4 साल की पढ़ाई
अमेरिका में अंडरग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई चार साल की होती है. मान लीजिए कि अगर किसी संस्थान की फीस 10 लाख रुपये सालाना है तो 4 साल में करीब 40 लाख रुपये ट्यूशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे. रहने-खाने और किताबों पर भी हर महीने करीब 1 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं. इस हिसाब से 4 साल का खर्च करीब 45 से 48 लाख तक हो सकता है. हालांकि यह खर्च किसी टॉप संस्थान की महंगी फीस के आगे कम ही है.

यह भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में ली लॉ की डिग्री, 17 में पास की दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा

Cheapest University successful USA for International Students: UG के लिए अमेरिका की सस्ती यूनिवर्सिटीज
अमेरिका की पढ़ाई महंगी मानी जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वहां कम फीस वाली यूनिवर्सिटी हैं ही नहीं. अगर आप अमेरिका में रहकर वहां की यूनिवर्सिटी से कम फीस में अंडरग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीचे लिखे ऑप्शन आपके काम आ सकते हैं.

1- ओक्लाहोमा पैनहैंडल स्टेट यूनिवर्सिटी (Oklahoma Panhandle State University)

2- मिसिसिपी यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (Mississippi University for Women)

3- डिकिंसन स्टेट यूनिवर्सिटी (Dickinson State University)

4- मिनोट स्टेट यूनिवर्सिटी (Minot State University)

5- सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (City University of New York)

6- यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना (University of North Carolina astatine Pembroke)

7- नॉदर्न स्टेट यूनिवर्सिटी (Northern State University)

8- डेल्टा स्टेट यूनिवर्सिटी (Delta State University)

9- मिसिसिपी वैली स्टेट यूनिवर्सिटी (Mississippi Valley State University)

10- वेस्टर्न कैरोलिना यूनिवर्सिटी (Western Carolina University)

इनके अलावा ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी, अर्कांसस टेक यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ जॉर्जिया, यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई एट हिलो, डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसियाना मोनरो भी सस्ती यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 10 घंटे, 10 भाषाएं, एकदम फ्री है गूगल का AI कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया

Tags: Abroad Education, Education news, United States of America

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 06:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article