ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह का गोचर 2 दिसंबर को दोपहर में 12 बजकर 5 मिनट पर मकर राशि में होगा. शुक्र मकर राशि में 2 से 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से 5 राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होने की उम्मीद है. नई नौकरी, बिजनेस में सफलता, धन लाभ होने की संभावना है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मकर में शुक्र गोचर का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होने वाला है.
मकर में शुक्र गोचर 2024: 5 राशिवालों के आएंगे अच्छे दिन!
मेष: शुक्र के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के जीवन में देखने को मिलेगा. शुक्र देव की कृपा से आपके सुख और धन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. आर्थिक लाभ होने से आपका मन खुश रहेगा. बिजनेस करने वाले लोगों को नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, इससे आपकी भविष्य की योजनाएं सफल हो सकती हैं.
बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा क्योंकि आपके लिए समय अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को यात्राओं से लाभ होने की उम्मीद है. 2 दिसंबर से आपकी सामाजिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं, इस दौरान आपके यश और कीर्ति में भी वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: शुक्र-शनि की होने वाली है युति, नए साल में इन 4 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल!
वृषभ: शुक्र गोचर वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी है. जो लोग लंबे समय से विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनके मन की मुराद पूरी हो सकती है. करियर में उन्नति करने का पूरा मौका मिलेगा, आपको बस अवसरों का लाभ लेना होगा.
जो लोग इस समय में कुछ नया काम करना चाहते हैं, उनके लिए 2 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच का समय अनुकूल है. खासकर यह समय व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा रहेगा. हालांकि आपकी राशि के लोगों को सुझाव दिया जाता है कि आप वाणी और व्यवहार पर कंट्रोल रखें.
कन्या: शुक्र गोचर से कन्या राशि के लोगों को नई नौकरी का अवसर मिल सकता है. यदि आप अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो कर लें, यह मौका अच्छा है. सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना है. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी, इसलिए धन की कमी नहीं रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
यह समय लव लाइफ के लिए भी अच्छा रहेगा. आप पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. रिश्ता मधुर रहेगा. आपकी सेहत उत्तम रहेगी. हालांकि आपको बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कब है गुरु प्रदोष व्रत? बन रहे 4 शुभ संयोग, शिव पूजा के लिए मिलेगा पौने तीन घंटे समय, जानें तारीख, मुहूर्त
तुला: शुक्र के राशि परिवर्तन का लाभ तुला राशि के लोगों को भी देखने को मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन रहा है.
आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. दांपत्य जीवन में खुशहाल रहेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. ईश्वर की कृपा से आपकी सेहत सही रहेगी.
मकर: शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में होगा. आपके करियर के लिए यह गोल्डन टाइम हो सकता है. इस दौरान आपको पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करना चाहिए, इससे आपको कोई नया पद प्राप्त हो सकता है.
जो लोग अपना काम करते हैं, वे अपने प्रयासों को जारी रखें, मन मुताबिक सफलता प्राप्त हो सकती है. यात्रा का योग है, इससे आपको फायदा मिल सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:45 IST