Last Updated:January 24, 2025, 14:54 IST
Madhya Pradesh Liquor prohibition News : मध्य प्रदेश में शराब पर बैन उज्जैन, ओरछा, सलकनपुर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर, अमरकंटक और मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में लागू होगा.
भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार की ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग’ में बड़ा फैसला ले ही लिया गया. देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में खरगोन के महेश्वर में हुई इस कैबिनेट बैठक में शराबबंदी पर बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत अब राज्य के 17 शहरों में शराबबंदी कर दी गर्द है. ये सभी 17 धार्मिक नगर हैं, जहां अब शराब की ब्रिक्री नहीं की जाएगी. शराब पर प्रतिबंध उज्जैन, ओरछा, सलकनपुर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर, अमरकंटक और मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में लागू होगा.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:54 IST
मध्य प्रदेश में हो गई 'शराबबंदी', प्रदेश के ये 17 शहर अब बन गए हैं ड्राई सिटी