Benefits of Fenugreek Seeds For Male: अगर आपसे कहा जाए कि किचन में रखे छोटे-छोटे बीज आपकी सेहत को सुधार सकते हैं, तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. खाने-पीने में इस्तेमाल किए जाने वाले मेथी के बीज देसी दवा की तरह काम करते हैं. अगर सही तरीके से इनका सेवन किया जाए, तो मेथी के बीज फर्टिलिटी में जबरदस्त सुधार कर सकते हैं और कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं. मेथी के बीज तमाम औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और शुगर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इतना ही नहीं ये बीज वेट लॉस में भी कारगर हो सकते हैं.
मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मेथी के बीज में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट की सेहत में सुधार होता है. मेथी के बीज का सेवन करने से लोगों को कब्ज, सूजन और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है. गट हेल्थ को सुधारने में भी ये बीज बेहद कारगर हो सकते हैं. मेथी के बीज रोज खाने से पाचन क्रिया में सुधार होता है और पेट साफ रहता है. डायबिटीज कंट्रोल करने में भी ये बीज बेहद कारगर हो सकते हैं. इन बीजों में सॉल्यूबल फाइबर होता है, जो कार्बोहाइड्रेट और शुगर के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे खून में शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.
कई स्टडी में यह बात सामने आई है कि मेथी के बीज पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में बेहद कारगर हो सकते हैं. मेथी के बीज टेस्टोस्टेरोन लेवल और स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. साल 2017 की एक स्टडी में पता चला है कि लगातार 12 सप्ताह तक मेथी के बीज का अर्क लेने से स्टडी में शामिल 85% प्रतिभागियों के स्पर्म काउंट में वृद्धि हुई और 90% प्रतिभागियों के टेस्टोस्टेरोन लेवल में सुधार हुआ. इतना ही नहीं, इन बीजों के सेवन से लोगों के लिबिडो में भी सुधार देखा गया. महिलाओं की फर्टिलिटी भी इन बीजों से सुधर सकती है. हालांकि इस बारे में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है.
मेथी के बीज में पाया जाने वाला फाइबर लोगों की भूख को कंट्रोल करता है, जिससे कैलोरी इनटेक कम हो सकता है. इससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है. मेथी के बीज मेटाबोलिज्म को बढ़ा सकते हैं, जिससे शरीर में फैट बर्न करने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. इससे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी कम होने लगती है. इसके अलावा दिल की सेहत के लिए भी ये बीज फायदेमंद हो सकते हैं. कई स्टडी के अनुसार मेथी के बीज बैड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है. मेथी के बीज का नियमित सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल हो सकता है.
Tags: Health, Male Fertility, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:26 IST