Last Updated:January 24, 2025, 06:09 IST
Saif ali khan News: सैफ अली खान के घर और लीलावती अस्पताल की दूरी महज 10 से 15 मिनट की है. फिर भी हमला होने के करीब पौने दो घंटे बाद सैफ अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान 16 ...और पढ़ें
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. लीलावती अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान 16 जनवरी को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. यानी बांद्रा में अपने घर पर चाकू से हमला होने के एक घंटे 41 मिनट बाद. दिलचस्प बात यह है कि सैफ अली खान का घर अस्पताल से सिर्फ 10-15 मिनट की दूरी पर है. लेकिन उनकी रिपोर्ट कहती है कि हमला लगभग 2:30 बजे हुआ था. लेकिन उन्हें 4:11 बजे अस्पताल लाया गया.
बांद्रा पुलिस को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ को उनके मैनेजर और ‘दोस्त’ अफसर जैदी ने भर्ती कराया था. इससे संकेत मिलता है कि जैदी ही उन्हें अस्पताल लेकर आए होंगे. रिपोर्ट में जैदी का नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल ‘दोस्त’ वाले सेक्शन में उस शख्स के तौर पर दर्ज है, जिसने अस्पताल में एडमिशन की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं.
हालांकि, इस बारे में अलग-अलग खबरें हैं कि सैफ अली खान को अस्पताल कौन लेकर आया था. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान एक डॉक्टर ने बताया था कि सैफ अपने 8 साल के बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे.
कुछ और रिपोर्ट में दावा किया गया कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल लेकर आए थे. खबरों के मुताबिक 23 साल के इब्राहिम ने अपने खून से लथपथ पिता को ऑटो में बिठाया. क्योंकि उस वक्त ड्राइवर के घर पर न होने की वजह से कार जाने के लिए तैयार नहीं थी.
हालांकि, सैफ के मैनेजर ने बाद में इन दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह अस्पताल के लिए घर के स्टाफ के साथ ऑटो-रिक्शा से गए थे.
ऑटो वाले ने क्या कहा
सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि वह बहुत ज्यादा खून बह रहा था. उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक अन्य व्यक्ति था. सैफ अली खान जैसे ही ऑटो में सवार हुए तो उनका पहला सवाल था, ‘कितना टाइम लगेगा?’
16 जनवरी को क्या हुआ था
16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर सतगुरु शरण में एक घुसपैठिए ने कई वार किए थे. लीलावती अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैफ को पांच जगह चोटें आई हैं. इनमें उनकी पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी शामिल हैं. इन घावों का साइज 0.5 सेमी से लेकर 15 सेमी तक है.
बांग्लादेशी अटैकर हिराससत में
पहले खबर आई थी कि डॉक्टरों ने छह घंटे की सर्जरी के बाद रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली चीज को निकाल दिया था. सैफ की तबीयत में सुधार हुआ और उन्हें 17 जनवरी को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आ गए हैं. उन्होंने घर जाने से पहले ड्राइवर से मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और तुरंत कार्रवाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस बीच, सभी की निगाहें अब बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शेहजाद फकीर पर टिकी हैं, जो कथित तौर पर सैफ पर हमला करने के आरोप में पुलिस हिरासत में है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 24, 2025, 06:06 IST
महज 10 मिनट की दूरी पर अस्पताल, फिर हमले के 1 घंटा 41 MNT बाद क्यों पहुंचे सैफ