Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 10:29 IST
Pushpak Express Accident: लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को एक अफवाह के कारण बड़ी दुर्घटना हो गई. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. यूपी के बहराइच के एक यात्री भी इस हादसे का शिकार हो ग...और पढ़ें
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में बहराइच के युवक की गई जान
बहराइच: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. अब तक कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिसमें से यूपी के भी तीन लोग बताए जा रहे हैं. यूपी के इन तीन युवकों में से एक बहराइच जिले से 27 साल के बाबू खान भी हैं. वो अपनी मां से वादा करके बहराइच से मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस से निकले थे.
ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले बाबू खान बहराइच जिले थाना बौड़ी के कंदौसा ग्राम निवासी हैं. बचपन में ही पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद बाबू खान समेत मां खातून ने सात बेटों की परवरिश की. जिसमें बाबू खान सबसे छोटे बेटे थे. फिलहाल उसती शादी की बात चल रही थी. लड़की भी पसंद की जा चुकी थी. मां से वादा करने के बाद बाबू खान मुंबई के लिए निकले थे. उन्होंने कहा था. ‘ मां अपना ख्याल रखना मैं वापस आकर शादी करूंगा, टेंशन मत लेना’. और फिर घर पर अगले दिन सूचना आती है कि बाबू खान पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गए और घर पर मातम छा गया.
मृतक के घर वालों ने बताया कैसे हुआ हादसा!
मृतक बाबू खान के घर वालों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद कुछ लोगों ने ट्रेन की चेन खींची इसके बाद ट्रेन जैसे ही धीमी गति में हुई कुछ लोग कूदे तो कुछ लोग उतरे और फिर दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन का शिकार हो गए. जहां हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौत की घटना सुनने के बाद बाबू खान के घर परिवार समेत पूरे गांव में गम का माहौल कायम हो गया. हर तरफ मृतक बाबू खान को लेकर लोग बातें कर रहे हैं. मृतक बाबू खान के भाई आलिम ने बताया है वायरल वीडियो देखकर भाई की मौत की सूचना मिली.
आग की अफवाह फैली!
अफवाह के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आने लगे. मगर इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उनको कुचल दिया. बता दें कि अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.अब सामने आया है कि एक चाय वाले के चक्कर में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ ये दर्दनाक घटना घटी.
ऐसे हुआ हादसा
हादसे के समय ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का कहना है कि एक चाय वाले ने ही ट्रेन में आग की अफवाह फैलाई थी, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मची. तभी सामने से दूसरी एक्सप्रेस गुजरी और कई यात्री उसकी चपेट में आ गए. चश्मदीद का ये भी कहना है कि जो यात्री ट्रैक की तरफ कूदे वो हीदूसरी ट्रेन की चपेट में आए. मगर कई यात्री दूसरी तरफ कूदे,जहां ट्रैक नहीं था.चश्मदीद का कहना है कि अगर बाकी यात्री भी ट्रैक वाली साइड कूदते तो और भी अधिक जानें जा सकती थी.
Location :
Bahraich,Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 10:29 IST
मां मैं जा रहा हूं अपना ख्याल रखना... रुला देगी जलगांव ट्रेन हादसे की ये कहानी