Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 10:37 IST
Hyderabad: जूते से लेकर पर्स, सैंडल और टॉयलेट शेप तक की कार देखनी है तो जाइये इस संग्रहालय में. यहां की अनोखी कारें किसी को भी मोहित कर सकते हैं. इन विचित्र डिजाइन की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे...और पढ़ें
Car museum
हैदराबाद: भारत में कुछ न कुछ अजब-गजब देखने को मिलता रहता है, जिसे देखकर इंसान का दिमाग चकरा जाता है और जुबान से बस एक ही बात निकलती है कि ये किसने बनवाया है. ऐसे ही हैदराबाद शहर के सुधा कार म्यूज़ियम में आपको अनोखी बनावट की कारें देखने को मिल जाएंगी, जो अपनी विचित्र डिजाइन के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. इनके शेप ऐसे हैं कि आप दांतों तले उंग्ली दबा लेंगे.
सुधा कार संग्रहालय, हैदराबाद
शहर में एक ऐसा कार संग्रहालय है, जो अपनी अनोखी कार डिजाइनों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां आपको एक जूते के आकार की कार देखने को मिलेगी. पहली नजर में लगेगा कि यह कोई विशाल जूता है, लेकिन असल में ये एक कार है. यही नहीं यहां पेंसिल के आकार की कार भी है, जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
इसके अलावा, संग्रहालय में लेडीज पर्स, सैंडल, बर्गर, सोफा सेट, टॉयलेट जैसी दिखने वाली अनोखी और अद्भुत कारें भी हैं. इन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये वास्तव में कार हैं या कुछ और. इन कारों की उत्पादन लागत ₹85,000 से ₹1,50,000 तक होती है.
कबाड़खानों से इकट्ठा किया सामान, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सुधा कार संग्रहालय के संचालक सुधाकर यादव को बचपन से ही मोटर कारों और मैकेनिकों में रुचि थी. उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में कबाड़खानों से जरूरी सामान इकट्ठा करके अपनी पहली कार बनाई थी. 2005 में, दुनिया की सबसे बड़ी ट्राइसाइकिल बनाने के लिए उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. 1 जुलाई 2005 को उन्होंने हैदराबाद में सबसे बड़ी तिपहिया साइकिल चलाई, जिसकी कुल ऊंचाई 41.6 फीट और लंबाई 37.3 फीट थी.
कैसे पहुंचें कार संग्रहालय
यह कार संग्रहालय नेहरू पार्क के नजदीक है. आप यहां बस और ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं. संग्रहालय का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है. यहां जाने के लिए बड़ों का टिकट 100 रुपए का और बच्चों का टिकट 80 रुपये का है. आप कभी भी इस जगह पर घूमने जा सकते हैं और इन अनोखी कारों को देख सकते हैं.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
January 24, 2025, 10:37 IST
जूते, चप्पल या टॉयलेट शेप की कार देखी है? नहीं तो यहां आइए और करिए दीदार