Last Updated:January 24, 2025, 10:37 IST
फरवरी 2025 में लखनऊ में होने वाले शनि ट्रॉफी में स्पिनर युजवेंद्र चहल, बल्लेबाज रियान पराग और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कई रिटायर्ड प्लेयर भी यह टूर्नामेंट खेलेंगे.
नई दिल्ली. स्पिनर युजवेंद्र चहल, बल्लेबाज रियान पराग और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फरवरी 2025 में लखनऊ में होने वाले शनि ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में रिटायर्ड दिग्गज, मौजूदा रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और राज्य स्तरीय क्रिकेटरों का रोमांचक मिक्सअप देखने को मिलेगा. इसमें भारतीय क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाएं एक ही मंच पर नजर आएंगी.
शनि ट्रॉफी में 10 प्रतिस्पर्धी टीमें होंगी, जो 25 ओवर के अनोखे फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी. हर दिन दो मैच खेले जाएंगे, एक सुबह और दूसरा दोपहर/शाम के सत्र में, जिससे फैंस को लगातार एक्शन देखने को मिलेगा. इस इवेंट की प्रतिष्ठा को और बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा को शनि ट्रॉफी का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है. टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए शनि ट्रॉफी के अध्यक्ष और दिव्या फ्यूचर स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक श्री सुमित शुक्ला ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के साथ मिलकर इस अनोखे फॉर्मेट को जीवंत करने के लिए उत्साहित हैं. बीसीसीआई के समर्थन और बेहतरीन क्रिकेटरों की भागीदारी के साथ, हम फैंस के लिए एक अविस्मरणीय क्रिकेटिंग अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं.”
शनि ट्रॉफी का आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा दिव्या फ्यूचर स्पोर्ट्स के सहयोग से किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ियों की एक शानदार लाइनअप है, जो शनि ट्रॉफी में अपना अनुभव लेकर आ रहे हैं. टूर्नामेंट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनके साथ साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, आईपीएल स्टार रियान पराग और जयंत यादव भी शामिल हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 10:37 IST