Agency:News18Hindi
Last Updated:January 24, 2025, 10:39 IST
Eowyn Cyclone: अमेरिका में प्राकृतिक तबाही के बाद अब यूरोप भी जद में आया है. अत्तरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड में साइक्लोन 'बम' तबाही मचा रहा है. 160 की रफ्तार से तूफान ने शुक्रवार की सुबह दस्तक दिया. हर ओर तबाही दि...और पढ़ें
Cyclone Eowyn: ब्रिटेन के कई हिस्सों को तूफान इओविन तबाही मचा रहा है. शुक्रवार की सुबह 100 मील प्रति घंटे (160 Kmph) की रफ्तार से यह तूफान मैनलैंड से टकराया. स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के कम से कम 28 शहर आंधी-तूफान से तबाह हो गए हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को 4.5 करोड़ लोगों को अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानी इस तूफान को साइक्लोन ‘बम’ (Cyclone Bomb) नाम दिया है. पूरे देश में ट्रेन और ट्रैफिक सेवा बंद कर दी गई. मौसम विभाग का कहना है कि सड़कों पर बड़े-बड़े मलबे, पेड़ के हिस्से और तेज रफ्तार से बारिश हो रही है, इसलिए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
ब्रिटेन के मौसम विभाग ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में आने वाला भयंकर तूफान है. इसके खतरे को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. वहीं, ट्रेन सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान इओविन एक उष्णकटिबंधीय ‘बम’ साइक्लोन है. अंटलांटिक महासागर में बना ये साइक्लोन लगातार तीव्र हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ घंटों कि तेज हवाओं, भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 2011 के बाद से पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है.
रेड अलर्ट
यूके के मौसम विभाग में इस तूफान को लेकर खौफ की स्थिति बनी हुई है, अधिकारियों ने बताया कि हम मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी करने से बचते हैं, हालांकि इओविन तूफान इतना खतरनाक है कि रेड अलर्ट जारी करना मजबूरी हो गया है. हम गंभीर मौसम के लिए ही रेड अलर्ट जारी करते हैं. इओविन हमारी इतिहास की एक बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी मौसम की घटना होने जा रही है. आयरिश शिक्षा विभाग ने आयरलैंड और उत्तरी आयरलैंड दोनों में सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. तूफान के प्रभाव को देखते हउए आयरलैंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है.
बारिश और बर्फबारी का भी आफत
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान की हवाओं के साथ-साथ कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की उम्मीद है. उत्तरी इंग्लैंड और दक्षिणी स्कॉडलैंड में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यह साइक्लोन इंग्लैड और आयरलैंड में तबाही लेकर पहुंचा है. इस तूफान की वजह से आयरलैंड और स्कॉटलैंड की सड़कें मलबे और उखड़े हुए पेड़ों से पट गए हैं. लोगों को सड़कों पर गाड़ियां लेकर जाने से बचने की सलाह जारी की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि तूफान इओविन शनिवार तक मैनलैंड से दूर चला जाएगा.
First Published :
January 24, 2025, 10:39 IST