Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:00 IST
Mandi News: हिमाचल प्रदेश में पैसों की कमी के कारण किसी के कदम पीछे नहीं रहने चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है.
हाइलाइट्स
- गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी सुविधा।
- नेरचौक और चैलचौक में स्थित हैं संस्थान।
- 10% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित।
मंडी. आज के दौर में शिक्षा का क्षेत्र एक व्यवसायिक क्षेत्र बन चुका है. पढ़ाई-लिखाई से लेकर कोचिंग देने वाले प्राइवेट संस्थानों की बाजार में कोई कमी नहीं है. लेकिन इसी भीड़ में एक संस्थान ऐसा भी है जो गरीब बच्चों के बारे में न सिर्फ सोच रहा है बल्कि धरातल पर उनके लिए काम भी कर रहा है. यह संस्थान है नेरचौक स्थित द ऑस्पिसियस वन शिवा क्लासिस एंड लाइब्रेरी. द ऑस्पिसियस वन न सिर्फ एक कोचिंग सेंटर है बल्कि यह अपनी आधुनिक लाइब्रेरी का संचालन भी करते हैं. संस्थान की खास बात यह है कि यहां गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए सबकुछ निशुल्क है.
ऐसे बच्चों को कोचिंग से लेकर लाइब्रेरी में पढ़ने की सारी सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क मुहैया करवाई जा रही हैं. संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है. द ऑस्पिसियस वन की संचालिका शिवानी ने बताया कि उनके दो संस्थान हैं जिसमें एक नेरचौक में और दूसरा चैलचौक में है. इन दोनों संस्थानों में गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों को निशुल्क सुविधाएं दी जा रही हैं. संस्थान का यही उद्देश्य है कि जो भी गरीब बच्चा आगे बढ़ना चाहता है, पैसों की कमी के कारण उसके यह कदम पीछे नहीं रहने चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है. हालांकि इसके लिए 10 प्रतिशत सीटों का अलग से विशेष प्रावधान रखा गया है लेकिन ज्यादा बच्चों की स्थिति में इसे बढ़ाने में भी संकोच नहीं किया जाएगा.
बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली रिया और जसप्रित ने बताया कि इंस्टीच्यूट की निशुल्क सुविधा के कारण वे आज कोचिंग भी ले पा रही हैं और लाइब्रेरी के शांत और एकांत माहौल में अपनी तैयारी भी कर पा रही हैं. इनका परिवार कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकता, लेकिन इंस्टीच्यूट ने उन्हें सहारा देकर आगे बढ़ने का मौका दिया है. खास बात यह है कि जब तक इनका एग्जाम क्लीयर नहीं हो जाता, तब तक इन्हें निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलती रहेगी.
गौरतलब है कि निशुल्क कोचिंग के साथ-साथ यहां स्थित आधुनिक लाइब्रेरी में वाई-फाई और किताबों की सारी सुविधाएं भी ऐसे बच्चों के लिए पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. संस्थान का दावा है कि बाकी बच्चों के लिए भी वे काफी कम दरों पर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:00 IST