Last Updated:January 18, 2025, 13:20 IST
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से पहले ही इंडियन रेलवे पर यात्रियों की बढ़ी संख्या एक प्रेशर है. इस बीच अब खबर आई है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है. आखिर क्यों?
भारत में ज्यादातर लोग यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर करते हैं. कहीं आने-जाने के लिए ना सिर्फ ये ज्यादा सुविधाजनक है बल्कि लोगों की जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डालता. इस समय देश के कोने-कोने से लोग सीधे प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं. महाकुंभ की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों से यात्री ट्रेन जरिये प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस कारण इंडियन रेलवे को बढ़े पैसेंजर्स की वजह से प्रेशर झेलना पड़ रहा है.
महाकुंभ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है ताकि यात्रियों को सीट मिल सके. ज्यादातर ट्रेनों में इस समय वेटिंग की समस्या देखने को मिल रही है. जहां स्पेशल ट्रेंस की वजह से यात्रियों को थोड़ा आराम मिल रहा है वहीं अब कोटा से कई ट्रेनें कैंसिल होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है.
तेरह गाड़ियां हुई कैंसिल
जानकारी के मुताबिक़, जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है. 15 जनवरी से 6 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग काम चलेगा. इसकी वजह से कोटा और कोटा से होकर गुजरने वाली कुल तेरह ट्रेनें कैंसिल कर दिए गए हैं. इनमें से कई ट्रेनें ऐसी थी, जिसकी मदद से कई यात्री कोटा तक आकर वहां से महाकुंभ जाने की तैयारी में थे. ऐसे में अब लोगों को दूसरे ऑलटर्नेटिव तलाशने पड़ रहे हैं.
लिस्ट में शामिल ये ट्रेनें
इंटरलॉकिंग की वजह से यात्रियों को पंद्रह जनवरी से छह मार्च तक मुसीबत झेलनी पड़ेगी. बात अगर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की करें तो इसमें शामिल हैं-
1. गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस
ये गाड़ी 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी एवं 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 22942 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-इंदौर एक्सप्रेस
ये गाड़ी 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी एवं 5 मार्च को निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस
ये गाड़ी 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी एवं 5 मार्च को निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी एवं 6 मार्च को निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी एवं 1 मार्च को निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी एवं 2 मार्च को निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
ये गाड़ी 2 एवं 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस
ये गाड़ी 4, 5 एवं 7 मार्च को निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 12475 हापा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 4 मार्च को निरस्त रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
ये गाड़ी 5 मार्च निरस्त रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 12474 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस
ये गाड़ी 6 मार्च को निरस्त रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस
ये गाड़ी 1 मार्च को निरस्त रहेगी.
First Published :
January 18, 2025, 13:20 IST