Last Updated:January 18, 2025, 16:07 IST
Arjun Kapoor Jackky Bhagnani Injured: अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और भूमि पेडनेकर सभी स्टार्स बाल-बाल बचे हैं.शूटिंग...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर हादसा.
- अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी घायल.
- गाने की शूटिंग के दौरान छत गिरी.
नई दिल्ली. अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया. फिल्म के एक गाने का शूटिंग चल रहा थी तभी अचानक छत गिरने से ये हादसा हुआ. इस हादसे में अर्जुन कपूर समेत कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के सेट पर धड़धड़ाकर छत गिरने से अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी घायल हो गए हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा होने के बाद स्टारकास्ट घायल हो गई है. मुंबई के रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में गाना शूट किया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ, लेकिन कगनीमत ये रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं.
शिव भक्त हैं अक्षय कुमार की ये हीरोइन, अब पति संग किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती का भी बनीं हिस्सा
अर्जुन कपूर की फिल्म के सेट पर गिरी छत
ई टाइम्स से खास बातचीत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अशोक दुबे ने बताया कि यह हादसा गाने की शूटिंग के दौरान तेज ध्वनि की वजह से उत्पन्न होने वाले कंपन की वजह से हुआ. अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की शूटिंग रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में कर रहे थे. यहीं पर इस फिल्म का सेट तैयार किया गया है. सेट पर अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और भूमि पेडनेकर सीन शूट कर ही रहे थे कि अचानक सेट की छत धड़धड़ाकर नीचे गिर गई. इस हादसे में डायरेक्टर मुदस्सर अजीज भी सेट पर थे. लेकिन कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई. किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
किसे कहां लगी चोंट
अशोक ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि उनकी कोहनी और सिर में चोट आई है. साथ ही कुछ क्रू के सदस्य भी इस हादसे में घायल हुए हैं. डीओपी मनु आनंद का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया, लेकिन किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है, उनके कैमरामैन को स्पाइन में चोट आई है. कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने उस मीडिया पोर्टल को बताया कि शूट का पहला दिन बहुत अच्छा रहा था, लेकिन दूसरे दिन हादसा हो गया.
बता दें कि अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘सि्ंघम अगेन’ में नजर आए थे. फिल्म में डेंजर लंका का किरदार निभाकर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनका नेगेटिव रोल सभी को पसंद आया. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 16:07 IST
सैफ अली खान के बाद घायल हुए ये विलेन, सेट पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची जान