Last Updated:January 18, 2025, 16:00 IST
Sagar Cricket Mahakumbh: सुरखी विधानसभा का क्रिकेट महाकुंभ न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. 550 टीमों और 10,000 खिलाड़ियों के साथ यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मंच पर लाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है.
क्रिकेट टूर्नामेंट
अनुज गौतम,सागर: क्रिकेट का खुमार सागर जिले के सुरखी विधानसभा में अपने चरम पर है. यहां का क्रिकेट महाकुंभ एक बार फिर नया इतिहास रचने और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. 550 टीमें और 10,000 से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 19 जनवरी से शुरू होकर तीन महीने से अधिक समय तक चलेगा. इस मेगा इवेंट का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह से भर देना है.
भव्य आयोजन की खासियत
1. सभी टीमों को मिलेगा समर्थन
इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि जीत हो या हार, हर टीम को 2,500 रुपये की राशि क्रिकेट किट खरीदने के लिए दी जाएगी. यह पहल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है.
2. पांच मंडलों में आयोजित होंगे मैच
टूर्नामेंट के लिए पांच मंडल बनाए गए हैं, प्रत्येक मंडल में 110 टीमें शामिल हैं.
हर मंडल में एक मैदान तय किया गया है, जहां टीमें अपने मैच खेलेंगी.
सुरखी विधानसभा के हर गांव से कम से कम एक टीम हिस्सा ले रही है.
3. नकद पुरस्कारों की होगी बरसात
मंडल स्तर विजेता: ₹21,000 का पुरस्कार.
फाइनल विजेता टीम: ₹1,00,000 नकद.
उपविजेता टीम: ₹51,000 नकद.
मैन ऑफ द सीरीज: ₹21,000 का नकद पुरस्कार.
ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का उद्देश्य
आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि यह आयोजन सुरखी विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण और छोटे गांवों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है.
भव्य शुभारंभ और मंत्रियों की मौजूदगी
गोविंद सिंह राजपूत:
टूर्नामेंट के शुभारंभ पर सुर्खी के चक्र मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि यहां से निकले खिलाड़ी भविष्य में आईपीएल में खेलें. मंत्री ने खुद क्रिकेट की पिच पर उतरकर चौके-छक्के लगाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
शैलेंद्र जैन:
राहतगढ़ मैदान में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का परिचय लिया.
हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में टूर्नामेंट की शुरुआत की.
प्रदीप लारिया:
बिलहरा मैदान का शुभारंभ करेंगे.
इसके बाद सिहोरा और जैसीनगर में भी टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी.
रोजाना खेला जाएगा रिकॉर्ड संख्या में मैच
19 जनवरी से शुरू होकर यह टूर्नामेंट हर दिन पांच मैदानों पर पांच मैच के साथ चलेगा. यह विश्व का सबसे लंबा चलने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट बनने की ओर अग्रसर है.
महाकुंभ का उत्साह
खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन और समर्थन भी मिलेगा.आयोजन समिति का कहना है कि यह टूर्नामेंट न केवल एक खेल आयोजन, बल्कि एक क्रिकेट उत्सव के रूप में देखा जाएगा.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 16:00 IST
विश्व रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा सागर का क्रिकेट महाकुंभ, 550 टीमें, 10,000 खिलाड़ी