Last Updated:January 18, 2025, 15:59 IST
India squad for Champions Trophy: बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियसं ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे. चोटिल जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बनाने...और पढ़ें
India squad for Champions Trophy: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में मुंबई में शनिवार को अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम में चुने गए 15 खिलाड़ियों के बनाम बताए. अजीत अगररकर ने रोहित के नाम पर कप्तानी की मुहर लगाई. बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल सहित युवा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को जगह मिली.गेंदबाजी में चोट के बावजूद बुमराह, शमी और कुलदीप यादव को शामिल किया गया. इन तीनों में से सिर्फ शमी पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं जबकि दो अन्य बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को वर्कलोड और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम से बाहर किया गया है. सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. युवा पेसर हर्षित राणा उनकी जगह खेलेंगे. अगरकर के मुताबिक शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया है.चीफ सेलेक्टर का कहना है कि बुमराह फिट होने की राह पर हैं.
संजू सैमसन को नहीं मिला मौका
संजू सैमसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि वह 2024 से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. यहां तक की वह केरल के लिए भी 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले. सैमसन को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली.
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए).
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 15:57 IST