Last Updated:January 21, 2025, 10:30 IST
Maha Kumbh Mela Chai Wale Baba : जोगी दास उर्फ चाय वाले बाबा, महाकुंभ के दौरान एक अनोखे बाबा रूप में सामने आए हैं. उनकी साधना, उनकी जीवनशैली और उनकी चाय प्रेमी आदत ने मेले में उन्हें विशेष पहचान दिलाई है.
इलाहाबाद : महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) में कई ऐसे साधु-संत आए हैं, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण केंद्र बने हुए हैं. इनमें बहुत से बाबा और महात्मा अपने अद्वितीय ज्ञान और साधना से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन इस महाकुंभ में एक बाबा के अनोखे शौक ने सभी को हैरान कर दिया है. ये बाबा हैं जूना अखाड़े के बाबा जोगी दास, जिन्हें पूरे महाकुंभ में “चाय वाले बाबा” के नाम से जाना जा रहा है. बाबा जोगी दास पिछले 12 वर्षों से सिर्फ चाय पी रहे हैं और उनका कहना है कि यही उनकी सेहत और ऊर्जा का राज है.
बाबा जोगी दास का कहना है कि उन्होंने कभी भी सामान्य भोजन जैसे नव फलाहार या अन्न का सेवन नहीं किया. वे केवल चाय पीते हैं और यह उनकी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुका है. उनका दावा है कि चाय से न केवल उनका शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक स्थिति भी बहुत बेहतर रहती है. बाबा दिन भर में लगभग 10 लीटर चाय पी जाते हैं, और यह उनका दैनिक अनुष्ठान है.
वह कहते हैं कि “हमारे लिए चाय ही जीवन है.” बाबा जोगी दास कहते हैं, “चाय में दूध, चीनी और जल तीनों होते हैं, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. मुझे यह लगता है कि जल का महत्व इसी चाय में छिपा है, क्योंकि चाय में जल और दूध दोनों मिलते हैं.”
बाबा का कहना है कि बचपन से ही उनका रुझान संतों की सेवा करने की ओर था और महादेव की कृपा से उन्हें यह सेवा करने का अवसर मिला. उनका एक विशेष उद्देश्य था कि वह संतों को चाय पिलाने का कार्य करें, क्योंकि वह मानते हैं कि संतों के लिए चाय से बेहतर कोई दूसरा साधन नहीं है. इस सेवा से उन्हें संतुष्टि मिलती है और वह इसे ही अपना जीवन उद्देश्य मानते हैं.
उनका यह मानना है कि चाय पीने से न केवल ऊर्जा मिलती है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. लिहाजा बाबा ने कहा कि “हम चाय पीते हैं क्योंकि इससे खुशी मिलती है, और खुशी से ही हम स्वस्थ रहते हैं.”
बाबा जोगी दास ने यह भी बताया कि जब वे चाय पीते हैं, तो उनका शरीर और मन दोनों सक्रिय रहते हैं. वह कहते हैं कि मैंने देखा है कि चाय पीने के बाद शरीर में एक प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है, जो मुझे पूरे दिन के लिए सक्रिय रखता है.”
बाबा जोगी दास न केवल चाय के पियक्के हैं, बल्कि योग के प्रति भी उनकी गहरी श्रद्धा है. उन्होंने बताया कि नियमित योग साधना करने से ही शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं. उनका मानना है कि योग करने से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से फिट रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी शांत रहता है. योग साधना से शरीर, मन और आत्मा को संतुलन मिलता है. बाबा लोगों को सलाह देते हैं कि वे रोज़ 20-25 मिनट योग करें, ताकि वे अपने शरीर का ख्याल रख सकें और जीवन में सुख-शांति का अनुभव कर सकें.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 10:30 IST
महाकुंभ में चाय वाले बाबा: 12 सालों से रोज पी जाते हैं इतनी चाय.. होगी हैरानी