Last Updated:February 04, 2025, 11:01 IST
Maha Kumbh Mela : महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें दूसरी जगह ले जाया गया है... आइये ज...और पढ़ें
प्रयागराज : महाकुंभ में एक और हादसा हो गया है. यहां हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फटने से उसकी बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. यह हादसा सेक्टर 20 में अखाड़ा मार्ग के पास हुआ, जहां ये हॉट एयर बैलून फट गया. इससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से झलस गए. इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान दोपहर के वक्त यह घटना हुई. यहां सेक्टर 20 में अखाड़ा मार्ग के पास हीलियम गैस भरने के बाद जमीन से उड़ते ही धमाके की आवाज के साथ हॉट एयर बैलून फट गया. इस बैलून के फटने से इसकी बास्केट में सवार 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम जख्मी हो गए. ये सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
घायलों में प्रदीप और निखिल ऋषिकेश, अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन के, शुभम इंदौर और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं. गनीमत यह रही की हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले ही फट गया. अगर ऊंचाई पर यह हादसा हुआ होता तो घटना बड़ी हो सकती थी.
इस हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालांकि गंभीर हालत होने की वजह से सभी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 11:01 IST
महाकुंभ में लोगों को लेकर उड़ा ही था हॉट एयर बैलून, अचानक हो गया धमाका...