Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:48 IST
Mahakumbh 2025: महाकुंभ ने श्रद्धालुओं की आस्था के साथ ऑटो चालकों की कमाई भी बढ़ाई है. सतना में ऑटो चालकों की रोज़ाना कमाई 1000-2000 रुपये तक पहुंच गई, जिससे उनकी आमदनी में बड़ा इजाफा हुआ है..
महाकुंभ में सतना के ऑटो चालकों की कमाई हुई डबल
हाइलाइट्स
- महाकुंभ से ऑटो चालकों की कमाई बढ़ी.
- रोजाना कमाई 1000-2000 रुपये तक पहुंची.
- महाकुंभ ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पर्व ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ा है, बल्कि कई लोगों के लिए रोजगार और कमाई का बड़ा अवसर भी बना दिया है. देशभर से करोड़ों श्रद्धालु इस पावन आयोजन में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से निकल रहे हैं. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वे कई साधनों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें टैक्सी और ऑटो रिक्शा प्रमुख रहे हैं. इससे ऑटो चालकों का व्यापार दोगुना हो गया और उन्होंने इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ उठाया.
लोकल 18 ने सतना के ऑटो चालकों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के इस पर्व में उनकी कमाई पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई. आमतौर पर कई ऑटो चालक अपनी बोहनी तक नहीं कर पाते थे, लेकिन इस आयोजन ने किसी को भी खाली हाथ घर नहीं लौटने दिया. ऑटो चालकों को लगातार सवारी मिल रही है, जिससे उनकी आमदनी में बड़ा इजाफा हुआ है.
रोज़ का मुनाफा 1000 से 2000 रुपये तक
ऑटो चालक राज अली ने बताया कि इस समय उनका धंधा काफी अच्छा चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर रोज कम से कम 1000 से 2000 रुपये की कमाई हो रही है, जो पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है. सतना ज़िले में लगभग दस हज़ार ऑटो रिक्शा चालक हैं और सभी का व्यापार इस महाकुंभ में तेजी से बढ़ा है.
ऑटो से ज़्यादा पैदल चलते है लोग
हालांकि, कुछ ऑटो चालकों का कहना है कि महाकुंभ में ज़्यादातर लोग पैदल यात्रा करना पसंद करते हैं, ऑटो की सवारी लोग कम करते है. लेकिन फिर भी आम दिनों की तुलना में मुनाफा अच्छा मिल रहा है. ऑटो चालक रोशन दहिया ने कहा, “इस समय आमदनी अच्छी हो रही है तो ऑटो चलाने में भी मन लगता है. अब तो रात में भी सवारी मिलती है, कोई खेप खाली नहीं जाती.”
फायदेमंद साबित हुआ महाकुंभ
महाकुंभ का पर्व न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए बल्कि व्यापारियों और ऑटो चालकों के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है. इस आयोजन ने हजारों लोगों को रोजगार का मौका दिया, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:48 IST
महाकुंभ से बदली किस्मत! दोगुना हुआ कारोबार, रोज 200तक लाने वाले कमाने लगे 2000