Last Updated:February 07, 2025, 08:56 IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को फिर से झटका देने की योजना है. ऑपरेशन टाइगर के तहत उनके 9 में से 6 सांसद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. शिंदे को भाजपा का समर्थन भी प्राप्त है.
![महाराष्ट्र में फिर भूचाल, उद्धव को कहीं का नहीं छोड़ेंगे शिंदे, जानिए कैसे? महाराष्ट्र में फिर भूचाल, उद्धव को कहीं का नहीं छोड़ेंगे शिंदे, जानिए कैसे?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/uddhav-thackeray-2025-02-85ce08494ef950b81e983e12dce0a165.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाराष्ट्र में फिर से सियासी खलबली मचने वाली है.
हाइलाइट्स
- उद्धव ठाकरे को ऑपरेशन टाइगर से झटका लगेगा.
- ठाकरे के 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल होंगे.
- भाजपा का समर्थन शिंदे गुट को प्राप्त.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फिर से सियासी खलबली मचने वाली है. महाराष्ट्र में एक और सियासी भूचाल के संकेत दिख रहे हैं. उद्धव ठाकरे को फिर से बड़ी चोट देने की प्लानिंग हो चुकी है. जी हां, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से उद्धव ठाकरे गुट समेत महा विकास अघाड़ी के नेताओं में बेचैनी है. इस बीच यह दावा किया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी के कई विधायक और सांसद पार्टी छोड़ने के कगार पर हैं. महाराष्ट्र में एक बार फिर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना गुट के टूटने की चर्चा है. इसे ऑपरेशन टाइगर नाम दिया गया है. खुद एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे को चोट देने को पूरी प्लानिंग कर चुके हैं.
सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे के नौ सांसदों में से छह जल्द ही एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस उद्देश्य के लिए शिवसेना शिंदे गुट की ओर से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है. अब ऑपरेशन टाइगर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एकनाथ शिंदे ने बताया है कि ऑपरेशन टाइगर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
भाजपा का भी फुल सपोर्ट
इसके अलावा इस ऑपरेशन को भाजपा के सीनियर नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है. दरअसल, शिवसेना ठाकरे गुट ने लोकसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उद्धव ठाकरे को इसमें अच्छी सफलता मिली और उनके कुल 9 सांसद चुने गए. अब कहा जा रहा है कि इन 9 सांसदों में से 6 अलग हो जाएंगे।
शिंदे रच चुके हैं चक्रव्यूह
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इन सांसदों को तोड़ने के लिए पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है. उद्धव ठाकरे के पांच सांसद पहले से ही शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार थे. हालांकि, एक सांसद के फार्म हाउस तलत क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन के कारण ऑपरेशन टाइगर को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अब विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि सभी छह सांसद शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
उद्धव ठाकरे के कितने विकेट गिरेंगे?
दलबदल विरोधी अधिनियम के अनुसार, अयोग्यता से बचने के लिए उद्धव ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को दलबदल करना होगा. यह आंकड़ा पूरा होने के बाद ही ऑपरेशन टाइगर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अब ठाकरे के छह सांसद शिंदे गुट में शामिल होने को तैयार हैं. बड़ी जानकारी यह सामने आ रही है कि आगामी संसद सत्र से पहले सभी छह सांसद शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि कुछ कांग्रेस विधायक और सांसद भी पार्टी छोड़ देंगे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 07, 2025, 08:56 IST
महाराष्ट्र में फिर भूचाल, उद्धव को कहीं का नहीं छोड़ेंगे शिंदे, जानिए कैसे?