Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 11:29 IST
UP Upchunav 2025: सपा और भाजपा के लिए मिल्कीपुर का उपचुनाव नाक का सवाल बन चुका है. सपा के वरिष्ठ नेताओं ने जहां मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार को अंतिम रूप दिया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी मिल्कीपुर में डेरा ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर.
- आज सीएम योगी मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे.
- सपा और भाजपा दोनों ने मिल्कीपुर में डेरा डाला.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा. सपा और भाजपा में सीघी टक्कर है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित दूसरी बार करने आ रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव भी मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे. भाजपा की तरफ से दर्जनों मंत्रियों ने मिल्कीपुर में डेरा डाल लिया है, तो सपा की तरफ से भी सांसद अवधेश प्रसाद के साथ सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मिल्कीपुर के मतदाताओं को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं.
इसी बीच अयोध्या में चुनाव प्रचार कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि मिल्कीपुर में भाजपा के साथ सभी मतदाता हैं. समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को टालने की कोशिश की थी, नहीं तो यह चुनाव पहले ही हो गया होता. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त होगी. बीते दिनों मिल्कीपुर में सांसद डिंपल यादव के रोड शो पर हुए बवाल पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता ही फैलाती है.
सपा और भाजपा के लिए मिल्कीपुर का उपचुनाव नाक का सवाल बन चुका है. सभा के वरिष्ठ नेताओं ने जहां मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार को अंतिम रूप दिया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी मिल्कीपुर में डेरा डालकर अपनी हार का बदला लेने की तैयारी कर रही है. ऐसे में मिल्कीपुर में सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 11:29 IST