Last Updated:February 02, 2025, 14:04 IST
U19 T20 World Cup 2025 भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 82 रन पर ऑलआउट किया. गोंगाडी त्रिशा ने 3 विकेट झटके. आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर गेंद से कहर ढाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की बैटिंग को भारत के स्पिनर ने तहस नहस कर दिया. सेंचुरी ठोकते हुए टूर्नामेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली गोंगाडी त्रिशा ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके और पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. टीम ने अपने आखिर के 5 विकेट सिर्फ 14 बॉल में गंवा दिए.
मेगा फाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान केयला रेनेके ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहला ओवर में 10 रन बने इसके बाद टीम का जो हाल हुआ उसने कभी नहीं सोचा था. एक एक करके भारतीय स्पिनर्स ने बैटर का शिकार करना शुरू किया और 20 ओवर में महज 82 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की टीम ऑलआउट हो गई. आयुषी शुक्ला, शबनम, वैष्णवी शर्मा, गोंगाडी त्रिशा, परुणिका सिसोदिया ने मिलकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को बर्बाद कर दिया. त्रिशा ने 3 विकेट झटके जबकि आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा और परुणिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
Superb bowling show from #TeamIndia!
wickets for G Trisha
wickets each for Parunika Sisodia, Aayushi Shukla & Vaishnavi Sharma
wicket for Shabnam
Target for India – 83
Scorecard https://t.co/hkhiLzuLwj#SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/Mm4OdZfB95
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
त्रिशा ने ढाया कहर
आईसीसी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जमाकर इतिहास रचने वाली गोंगाडी त्रिशा फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके. 4 ओवर में 15 रन देकर इस स्पिनर ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसमें से आखिरी दो विकेट के लगातार दो बॉल पर झटके. अगर उनको पास एक और ओवर बचता तो वो हैट्रिक भी पूरा कर सकती थीं. त्रिशा टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जमाने एक मात्र बैटर हैं.
14 बॉल पर गिरे 5 विकेट
साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 14 बॉल में गंवा दिए. गोंगाडी त्रिशा ने 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मीक वान वूर्स्ट को चकमा देकर विकेटकीपर के हाथों स्टंप कराया. इसके बाद अगली बॉल पर सेशनी नायडू को क्लीन बोल्ड कर दिया. वैष्णवी शर्मा ने अगले ओवर में तीसरी गेंद पर फे काउलिंग और फिर मोनालिसा लेगोडी पांचवीं बॉल पर चलता किया. साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर कर रही परुणिका सिसोदिया ने आखिरी बॉल पर एशली वान विक को आउट किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 14:04 IST