Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 07:07 IST
Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आगमन के दौरान 1000 करोड़ रुपये की कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर जिलावासियों को सौगात देंगे. तारापुर में जहां वे पंचायतों का दौ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 5 फरवरी को मुख्यमंत्री मुंगेर जिले पर सौगातों की बौछार करेंगे.
- मुख्यमंत्री देंगे 1000 करोड़ की कई बड़े परियोजनाओं की सौगात.
पटना/मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी किया गया है. इसके तहत 5 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच कुल 13 जिलों की यात्रा करेंगे. प्रगति यात्रा के चौथे फेज में 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचना प्रस्तावित है. इस दरम्यान मुख्यमंत्री 1000 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. जबकि, 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री 5 फरवरी को सबसे पहले मुंगेर के तारापुर पहुंचेंगे जहां वे धोबई पंचायत अंतर्गत रणगांव स्थित तालाब, जीविका दीदी पुस्तकालय , के साथ साथ पंचायत का भ्रमण करेंगे और कई योजनाओं की सौगात पंचायतवासियों को देंगे. इसके अलावा तारापुर में 100 करोड़ की लागत से दो रिंग रोड की भी घोषणा करेंगे. साथ ही 500 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज गंगा से पानी लिफ्ट करते हुए रायपुर होते खड़गपुर झील ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना की भी वे घोषणा करेंगे.
मुख्यमंत्री जहां तारापुर के बाद पहाड़ की तराई में बसा गर्म पानी के कुंड ऋषिकुंड को पर्यटन के लिए डेवलप करने के लिए योजाओं की शुरुआत करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से 12 करोड़ 22 लाख का डीपीआर तैयार कर लिया गया है जिसका वे ऋषिकुंड भ्रमण के दौरान करेंगे. उसके बाद नौवागढ़ी में खेल मैदान का उद्घाटन के पश्चात चड़ौन गांव पहुंचेंगे. चड़ौन में जिला के 16 विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जीविका दीदी से संवाद करेंगे. इसके बाद 32 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल, 6.5 करोड़ से सौन्दर्यीकृत हुए राजारानी तालाब और डीपीआरसी भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विश्व प्रसिद्ध योग विश्वविद्यालय योगाश्रम को गंगा पर बने श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ से सीधे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. आरसीडी द्वारा 115 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा.
मुंगेर को सिंचाई परियोजना का उपहार
मुंगेर जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना जिसमे सुल्तानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट हो 50 किलोमीटर दूर खड़गपुर झील में ले जाया जाएगा, इसका भी डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इस परियोजना में करीब 500 करोड़ की लागत आएगी. इन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री जिलेवासियों को देंगे. साथ ही मुंगेर जिला अंतर्गत धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा कष्टहरणी गंगा घाट के सौंदर्यकरण की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास में रहेंगे सीएम
अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के तारापुर स्थित पैतृक आवास में रहेंगें. इसके बाद वे मुंगेर शहर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री को आने को ले पंचायत के लोग भी काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि सीएम के आने से पंचायत में कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. खेल मैदान, स्कूल में स्मार्ट क्लास, तालाब रिंग रोड जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर और ऊंचा उठेगा और उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का पूरा शेड्यूल देखिये
सीएम नीतीश 5 फरवरी को सबसे पहले मुंगेर पहुंचेंगे. इसके बाद 6 फरवरी को लखीसराय/शेखपुरा, 7 फरवरी को जमुई की यात्रा पर रहेंगे. दो दिन का अंतराल के बाद10 फरवरी को नवादा, 11 फरवरी को औरंगाबाद में प्रगति यात्रा पर रहेंगे. 12 फरवरी को यात्रा का शेड्यूल नहीं है, जबकि 13 फरवरी को गया, 14 फरवरी को जहानाबाद/अरवल, 15 फरवरी को बक्सर, 16 फरवरी को भोजपुर की यात्रा पर रहेंगे. वहीं 17 फरवरी को ब्रेक रहेगा और फिर 18 फरवरी को कैमूर, 19 फरवरी को रोहतास, 20 फरवरी को नालंदा और 21 फरवरी को पटना में प्रगति यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न जिलों को करोडों की योजनाओं की सौगात देने के साथ साथ योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.
First Published :
February 03, 2025, 07:07 IST