Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 07:18 IST
Muzaffarpur News: अधिवक्ता ने रिटायर्ड न्यायाधीश से मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी ने कांटी थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मियों को ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर थाने में युवक की मौत पर बवाल जारी
- मानवाधिकार आयोग ने मामले की जांच की मांग की
- तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, परिजन आक्रोशित
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना स्थित थाना हाजत में एक युवक की हुई मौत का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. इस मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है. अधिवक्ता ने रिटायर्ड न्यायाधीश से मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी ने कांटी थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड तो कर दिया है. लेकिन, थाने की हाजत में युवक की मौत मामले ने मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
वहीं केस मानवाधिकार आयोग के पास पहुंचने के बाद यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है. इस मामले को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ता एसके.झा ने कहा कि यह मामला मानवीयता को शर्मसार करने वाला है. यह मानवाधिकार उल्लंघन के अति गंभीर कोटि का मामला है. मैंने इस मामले में रिटायर्ड न्यायाधीश से उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इस मामले में पुलिस का पूरी तरह से अमानवीय रूख देखने को मिला है.
थान परिसर में हुआ खूब बवाल
बता दें, मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी आनंद कुमार उर्फ शिवम की संदेहास्पद मौत को लेकर थाना पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद गुरुवार को सैंकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग थाना परिसर में पहुंच गए और हंगामा किया. लोगों के आक्रोश के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी थी. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे गए थे.
परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित
घटना को लेकर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में थानेदार सुधाकर पांडे, ओडी पदाधिकारी और एक संत्री को सस्पेंड कर दिया था. बता दें, मृतक की पहचान कलबारी गांव के रहने वाले आनंद उर्फ शिवम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस दो दिन पहले दो अन्य के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाई थी. वहीं थाने के हाजत में शिवम की मौत हो गई, उसके गले में मफलर का फंदा लगा है. इस घटना के बाद परिजन और मृतक के ग्रामीण आक्रोशित है. घटना से नाराज परिजनों और पुलिस में झड़प भी हुई है. वहीं पुलिस ने भी थाना पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Location :
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 07:18 IST