Last Updated:January 24, 2025, 06:51 IST
MP Mohan Yadav Cabinet Meeting: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक को लेकर स्पेशल तैयारी की जा रही है. मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा मां नर्मदा का पूजन भी किया जाएगा.
भोपालः मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार की शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक महेश्वर में रखी गई है. लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के मौके पर पहली बार महेश्वर में कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इस बैठक में सरकार की तरफ से कई सौगात दी जाएंगी. इसके अलावा आमसभा का भी आयोजन किया गया है, जिसे लेकर महेश्वर में खास तौर पर सजावट की गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.
बैठक में महेश्वर जानापाव सिंचाई परियोजना का शिलान्यास होगा. यह परियोजना 982 करोड़ रुपये की है. इस परियोजना से इंदौर, धार और खरगोन जिले के 120 से ज्यादा गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक को लेकर स्पेशल तैयारी की जा रही है. मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा मां नर्मदा का पूजन भी किया जाएगा. इसे लेकर अहिल्या घाट पर खास तौर पर रंगाई, पुताई और सजावट की गई है.
सीएम और कैबिनेट के मंत्रीगणों के मनोरंजन के लिए खरगोन की आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा यहां पर प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों को भी परोसा जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद महेश्वर में एक जनसभा का आयोजन होगा, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबोधित करेंगे. इस जनसभा में महेश्वर और आसपास के क्षेत्र में होने वाले विकास को लेकर भी मुख्यमंत्री द्वारा कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती है. इसके अलावा यहां पर प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों को भी परोसा जाएगा. साथ ही महेश्वरी साड़ी तैयार करने वाली महिला बुनकरों से सीएम संवाद करेंगे. कैबिनेट में सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी का फैसला भी ले सकती है.
First Published :
January 24, 2025, 06:51 IST