Last Updated:January 19, 2025, 09:02 IST
Mauni Amavasya Upay: धार्मिक ग्रंथो के अनुसार मौनी अमावस्या पर कुछ खास मंत्रों का जाप करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली का आगमन होता है. मौनी अमावस्या का आगमन माघ मास में होता है. साल 2025...और पढ़ें
मौनी अमावस्या 2025
ओम प्रयास/ हरिद्वार. हिंदू धर्म में आने वाले सभी त्योहारों का अपना महत्व है. हिंदू कैलेंडर में कुल 12 मास (महीने) आते हैं, जिसमें 12 अमावस्याओं का आगमन होता है. हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का सभी अमावस्या में विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पितर धरती लोक पर आते हैं और अपने वंशजों के आसपास ही रहते हैं. मौनी अमावस्या के दिन पितर प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इस दिन अपने पितरों के लिए धार्मिक अनुष्ठान करने का विशेष महत्व होता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार मौनी अमावस्या पर कुछ खास मंत्रों का जाप करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली का आगमन होता है. मौनी अमावस्या का आगमन माघ मास में होता है. साल 2025 में मौनी अमावस्या का आगमन 29 जनवरी को होगा.
मौनी अमावस्या के बारे में ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सभी अमावस्या में मौनी अमावस्या का सबसे अधिक महत्व होता है. इस दिन साधक मौन रहकर व्रत आदि करते हैं. मौन रहकर व्रत करने से आत्म विकास, आत्म शांति, मानसिक विकास और मन को शांति मिलने की धार्मिक मान्यता है. मौनी अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त धार्मिक अनुष्ठान, धार्मिक कर्मकांड, तर्पण, पिंडदान आदि करने से पितृ दोष से मुक्ति होती है और पितृ प्रसन्न होकर वंशजों को सुख समृद्धि, खुशहाली, धन संपत्ति आदि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. मौनी अमावस्या पर पितरों के निमित्त कर्मकांड, तर्पण आदि करने से पितृ दोष खत्म हो जाता है, तो वहीं पितर वंशजों से प्रसन्न होकर अपने लोक लौट जाते हैं.
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके पवित्र ह्रदय से सूर्य देव, भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंत्रो का जाप करने से सभी जन्मों के पाप खत्म हो जाते हैं और साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जो जातक पितृ दोष, ग्रह कलेश, आर्थिक तंगी, आर्थिक समस्याओं, दुख, परेशानी से पीड़ित होते हैं उनके लिए मौनी अमावस्या का दिन बेहद ही खास होता है. मौनी अमावस्या के दिन जितने तिलों का दान किया जाता है उतने ही उनके पाप नष्ट हो जाते हैं. वहीं घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Note: मौनी अमावस्या पर पितरों का संपूर्ण आशीर्वाद लेने के बारे में ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Hardwar,Uttarakhand
First Published :
January 19, 2025, 09:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.