Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार अभियान थम गया लेकिन चुनावी शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में वोट जिहाद का मसला गर्मा गया है. इस्लामिक धर्म गुरु मौलाना सज्जाद के एक वीडियो संदेश से बवाल मचा हुआ है. मौलाना सज्जाद ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर कहा कि मुस्लिम समुदाय के वोटर्स को महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट डालने चाहिए. उन्होंने खुलेआम कहा कि जो मुस्लिम वोटर महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट नहीं डालेगा उसका बहिष्कार किया जाएगा.
पहले से ही वोट जिहाद के आरोपों से गरमाई महाराष्ट की राजनीति मौलाना सज्जाद के बयान से और गर्मा गई है. अब हिंदू धर्मगुरु भी मैदान में उतर आए हैं. उनका कहना है कि मौलाना सज्जाद का बयान निंदनीय है. अब हिंदू समाज को भी एकजुट होकर वोटिंग कर वोट जिहाद करना चाहिए. हिंदू वोटर्स को सनातन धर्म को बचाने वाली सरकार के पक्ष में वोट करना चाहिए.
सनातन धर्म के एकजुट होने का समय
उनका कहना है कि मौलाना सज्जाद की अपील पूरी तरह गलत है. सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन धर्म भी एकजुट हो. मौजूद वक्त में हमें एकजुट होने की जरूरत है. अगर हम एक हैं तो तभी सेफ हैं. इसी तरह भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होने का समय आ गया है. मौलाना सज्जाद के बयान के बाद कई अन्य हिंदू धर्म गुरुओं ने ऐसी ही अपील की है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा वोट जिहाद का मुद्दा लगातार उठाती रही है. उसका आरोप है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में भाजपा के खिलाए एकजुट वोटिंग होती है. इस कारण लोकसभा चुनाव में उसे नुकसान उठाना पड़ा. ऐसे में सनातनी वोटरों को साधने के लिए भाजपा भी कई नारे दे रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे की खूब चर्चा रही. इसी दौरान पीएम मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया.
Tags: Maharashtra Elections, Muslim Voters
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:43 IST