Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 08:22 IST
Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के सागर में एक मंदिर की खुदाई के दौरान अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं. पहली बार में यहां जेसीबी का हॉरन बजने लगा, फिर बूढ़ा सांप निकला और अब एक रहस्यमयी कमरा. जानें माजरा...
सागर मंदिर के पास खुदाई में मिला रहस्यमयी कमरा.
सागर: मध्य प्रदेश में सागर के सर्राफा में गौड़ बाबा का प्राचीन मंदिर है. करीब 250 साल पुराने मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, यहां एक के बाद एक जिस तरह से अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं, उसे जानकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. अब यहां खुदाई के दौरान करीब 12 फीट नीचे कमरा मिला है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
कमरे को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि कहीं इसमें खजाना या गड़ा धन तो नहीं. लोगों का कहना है क यहां पर पहले सांप भी निकले थे. मान्यता है कि जहां भी खजाना छिपा होता है तो उसकी रक्षा स्वयं नागराज करते हैं. हालांकि, कमरा मिलने के बाद समाज के लोगों द्वारा यहां खुदाई रुकवा दी गई. वहीं, स्थानीय लोग आगे खुदाई करने का दबाव भी बना रहे हैं.
हो चुकीं ऐसी घटनाएं
दरअसल पिछले महीने यह मंदिर विवाद की वजह से सुर्खियों में आया था. लेकिन, इसके बाद से लगातार यहां अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसकी वजह से मंदिर चर्चा में है. पहले काम शुरू होते ही यहां पर जेसीबी के हॉर्न अपने आप बजने लगे थे. इसके बाद यहां पर बूढ़े सांप निकले, जिनको देवता मानकर लोगों ने पूजा की. इसके बाद जब बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई की गई तो यहां पर कमरे की दीवारों के अवशेष निकले.
पहले भी मिला है खजाना!
स्थानीय लोगों का कहना है कि सागर को किले के आसपास मराठाओं द्वारा बसाया गया था. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के व्यापारी-कारोबारी सागर आए थे, जो काफी संपन्न थे. उस समय आक्रमण का खतरा रहता था, इसलिए महलों-बंगलो में सुरंग हुआ करती थी, जिनमें धन संपदा को छिपा देते थे या उन रास्तों से लेकर भागते थे. इस क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को मकान की खुदाई या अन्य जगह पर हीरे जवाहरात सोने चांदी से भारी खड़े मिलने की भी खबरें समय-समय पर फैलती रही हैं.
पुरातत्व वाले करें जांच
मंदिर की देखरेख करने वाले पवन जड़िया ने बताया कि उनकी सात पीढ़ियों द्वारा मंदिर की पूजा कुल देवता के रूप में की जा रही है. अभी जो मंदिर निर्माण के लिए खुदाई की गई, उसमें कमरा निकला है, न जाने यहां पर क्या होगा, इसका पता तो पुरातत्व विभाग वाले ही लगा सकते हैं, उनको यहां की जांच करनी चाहिए.
यहां कोई खजाना नहीं!
वहीं, खुशाल जड़िया का कहना है कि मराठाओं द्वारा पहले यह नगर बसाया गया था, तो कमरे वगैरह बनाए गए थे. हो सकता है कि आक्रमण के दौरान ध्वस्त हो गए हों और फिर समय के साथ मिट्टी में दब गए होंगे. अभी खुदाई करने में निकले हैं. खजाना वगैरह कुछ नहीं है, इसलिए खुदाई ज्यादा नहीं की गई.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 08:22 IST
यहां खजाना तो नहीं? मंदिर की खुदाई में मिली ऐसी चीज, लोगों को लगा अब बने अमीर