Uttarakhand: यहां बुजुर्गों ने उठाया युवाओं को प्रेरित करने का बीड़ा, सिखा रहे फुटबॉल की बारीकियां, फिटनेस के लिए कर रहे जागरुक
/
/
/
Uttarakhand: यहां बुजुर्गों ने उठाया युवाओं को प्रेरित करने का बीड़ा, सिखा रहे फुटबॉल की बारीकियां, फिटनेस के लिए कर रहे जागरुक
श्रीनगर गढ़वाल: इन दिनों भागदौड़ भरे जीवन में युवा फिटनेस पर कम ही ध्यान दे रहे हैं. युवाओं को फिटनेस के प्रति जगरूक करने के लिये उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक के मिनी स्टेडियम में हर सप्ताह बुजुर्ग लोग जुटते हैं और फुटबॉल मैच खेलते हैं. ये सभी उम्रदराज बुजुर्ग लोग फुटबॉल फिटनेस क्लब से जुड़े हुए हैं, जिसका गठन युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिये किया गया है. इस क्लब का गठन दिसंबर 2023 में किया गया था.
फिटनेस और फुटबॉल को लेकर युवाओं को कर रहे जागरूक
इन बुजुर्गों और उम्रदराज लोगों के प्रयास को देखर युवा भी स्टेडियम में फुटबॉल खेलने के लिये आ रहे हैं. बुजुर्ग और उम्रदराज खिलाड़ी युवाओं को अब फुटबॉल की बारीकियां समझा रहे हैं. फुटबाल के प्रति बच्चों और युवाओं के लगाव को देखते हुए खेल विभाग ने एफएफसी के सदस्य कोटसाड़ा गांव निवासी राकेश मोहन को संविदा पर कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी है. इससे युवाओं में उत्साह और बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वे फुटबॉल सीखने और खेल का हिस्सा बनने के लिए स्टेडियम आएंगे.
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये खोला क्लब
बता दें कि यह स्टेडियम जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर कोट ब्लॉक में हैं. एक दिन यहां युवाओं की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के दौरान ग्राम बकरोड़ा निवासी 69 वर्षीय यादवेंद्र सिंह चौहान भी पहुंचे हुए थे. युवाओं को खेलते देख उनके मन में विचार आया कि क्यों न क्षेत्र के युवाओं की फिटनेस और फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक क्लब बनाया जाए. उसके बाद उनके द्वारा क्लब खोला गया तब से अब ये क्लब लगातार युवाओं को फिटनेस और फुटबॉल के प्रति जागरूक कर रहा है.
बुजुर्ग बने प्रेरणा
आज के समय में जब युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरुक होना चाहिए तो ये बीड़ा बुजुर्गों ने उठाया है. वे न केवल उन्हें ये गेम खेलने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं बल्कि इस उम्र में भी कैसे चुस्त-दुरुस्त रहा जाए, इसकी सीख दे रहे हैं. यहां गेम के बहाने युवाओं और बुजुर्गों का जमावड़ा लगता है जो इन दोनों की पीढ़ी के बीच के अंतर को खत्म करके संवाद स्थापित करने में भी मदद कर रहा है.
Tags: Local18, News18 UP Uttarakhand, Pauri Garhwal News
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:25 IST