Last Updated:January 19, 2025, 07:45 IST
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से अजब गजब खबर सामने आई. यहां एक युवक वर्दी पहनकर टशन में घूमता था. वह हर दिन बाइक बदल देता था. पुलिस उसकी पहचान सुनते ही थाने ले गई.
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां एक युवक वर्दी पहनकर टशन में रहता था. वह रौब में पूरे बाजार में घूमता फिरता था. उसे देखकर लोग सलाम करते थे. वह हर एक दो दिन में बाइक बदल लेता था, लेकिन एक दिन पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. उससे पूछा कि कौन हो? जैसे ही उसने अपनी पहचान बताई तो सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई. उसकी सच्चाई सामने आते ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. युवक ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए है.
शाहजहांपुर में वर्दी पहनकर बाइक चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक चोरी करता था. आरोपी मोहित श्रीवास्तव को चोरी की बाइक के साथ किशुरिहाई रोड से पकड़ा गया. मोहित ऐठापुर गांव का रहने वाला है और हाल में लोधीपुर में रहता है. पूछताछ में सामने आया कि मोहित नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करता था. उसके परिवार ने उसे लखनऊ के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. वहां से लौटने के बाद उसकी मां बीमार हो गईं और अस्पताल में भर्ती हुईं. इसके बाद मोहित ने फिर से चोरी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः शराब पकड़ने टीम के साथ पहुंची महिला SDM, होटल का दरवाजा खोलते ही उड़े होश, अंदर जो मिला नहीं होगा यकीन!
आरोपी मोहित ने बताया कि उसने अब तक कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. नकली वर्दी पहनकर बाइक उठाने में उस पर कोई शक नहीं करता था, जिससे आसानी से वह बाइक चोरी कर लेता था और उसे सस्ती कीमत में बेच दिया करता था. उसके कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उसका कहना है कि परिवार वालों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया था, लेकिन वहां से आने के बाद भी उसने नशा करने का खर्चा निकालने के लिए बाइक चोरी करना जारी रखा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते साल 25 सितंबर 2024 को थाना कांट इलाके के मथुरापुर निवासी हरिपाल सिंह की बाइक चोरी हो गई थी. जिसे चोरी करने में भी मोहित का ही हाथ था. इससे पहले भी मोहित ने कांट-मदनापुर रोड से एक बाइक चुराई थी. जिसे उसने रास्ते में ही सात हजार रुपए में बेच दिया. थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 07:45 IST
युवक बार-बार बदलता था बाइक, पुलिस ने पूछा- कौन हो? पहचान बताते ही ले गई थाने