नई दिल्ली:
दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किए जाने की घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे करीबी, प्यारे और चहेते सैफ अली खान पर हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वे ठीक हो रहे हैं. एक विनम्र अपील है कि कृपया 'आरोप-प्रत्यारोप का खेल' बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. हम निश्चित रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिंता और उपचारात्मक उपायों के लिए उनकी सराहना करते हैं. मामले को और जटिल न बनाएं. मामला जल्द ही सुलझ जाएगा, जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा है."
शत्रुघ्न सिन्हा ने पोस्ट में आगे लिखा, "उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके दयालु शब्दों, अत्यधिक देखभाल और प्रयासों के लिए धन्यवाद। आखिरकार सैफ सबसे शानदार स्टार में से एक हैं और पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं."
Very bittersweet & unfortunate the tragic onslaught connected our near, beloved & loved #SaifAliKhan which injured him severely. Thank God helium is healing good to recovery. Profound regards to my each clip favourite 'show man' filmmaker #RajKapoor's granddaughter #KareenaKapoorKhan & the family. One… pic.twitter.com/R16hEDrXQT
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 19, 2025बता दें, कुछ दिन पहले सैफ पर उनके घर में हमला हुआ था. गुरुवार की सुबह सैफ पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कई बार चाकू से वार किया गया, जिसमें अभिनेता को गंभीर चोट आने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी सर्जरी की गई. डॉक्टरों के मुताबकि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)