Last Updated:January 19, 2025, 10:12 IST
Bad Effects Of Heater: सर्दियों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल अक्सर ठंड से बचने के लिए किया जाता है, लेकिन यह उपकरण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर डॉक्टर शिवानी ने चेतावनी दी है कि इनका अधिक इस्तेमाल त्वचा, बालों,...और पढ़ें
हीटर
कंगड़ा. पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर ठंड से बचने के लिए अंगीठी, हीटर, ब्लोअर का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि ठंड से बचा जा सके, लेकिन आप सोच भी नहीं कि कैसे यह आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं और यदि आप इनका सही से इस्तेमाल न करें, तो आपकी जान तक जा सकती है. आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर डॉक्टर शिवानी जो कि पालमपुर में अपना क्लीनिक चलाती हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे यह हीटर, ब्लोअर हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं.
त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक
ठंड में हीटर-ब्लोअर का इस्तेमाल शरीर को गर्माहट देने के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी गर्मी आपके स्किन को जला सकती है. आपको लाली और खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, हीटर और ब्लोअर त्वचा की नमी को छीन लेते हैं. इससे आपकी स्किन रूखी और बेजान लग सकती है. ये बालों के लिए भी सेफ नहीं है. अगर आप ज्यादा देर तक इसके सामने बैठते हैं तो सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। इससे आपके बाल भी झड़ सकते हैं.
मस्तिष्क पर भी पड़ता है असर
ब्लोअर और हीटर आपके दिमाग के लिए भी सुरक्षित नहीं है.ये आपको तुरंत गर्माहट तो दे देगा लेकिन इसके लंबे परिणाम गंभीर हो सकते हैं. ये कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ा देता है. इसके कारण दिमाग में खून की कमी हो जाती है. इससे इंटरनल ब्लीडिंग या ब्रेन हैमरेज के चांस भी बढ़ जाते हैं.इसीलिए सोच समझकर ही सर्दियों में इनका इस्तेमाल करें.
सांस लेने में हो सकती है दिक्कत
हीटर और ब्लोअर का लगातार इस्तेमाल करने से हवा की नमी खत्म हो जाती है. इससे आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.खांसी, गले में खराश और साइनस इंफेक्शन तो आम है. ये उन लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है, जिन्हें पहले से ही सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा या एलर्जी है. डॉक्टर की मानें तो रात को सोते समय बंद कमरे में अंगीठी न रखें और यदि हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे बंद कर के ही सोएं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:12 IST