Last Updated:January 19, 2025, 10:10 IST
Syria Iran: सीरिया के नए नेतृत्व ने इजरायली और ईरानी नागरिकों के देश में प्रवेश पर कथित तौर पर प्रतिबंध लगाया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दमिश्क में फिर शुरू हुईं, लेकिन केवल कुछ एयरलाइनों ने संचालन बहाल किया. ईरानियों को पहले से अनुमति की आवश्यकता है.
हाइलाइट्स
- सीरिया में विद्रोहियों की सरकार है
- सीरिया में इजरायली और ईरानियों का प्रवेश रुका
- ईरान के लोगों को पहले से अनुमति की जरूरत है
दमिश्क: सीरिया के विद्रोहियों ने सत्ता में आने के बाद बड़ा फैसला लिया है. विद्रोहियों के नेतृत्व वाली सरकार ने इजरायली और ईरानी लोगों के सीरिया में आने से प्रतिबंधित कर दिया है. पिछले महीने बशर अल-असद के सत्ता से जाने के बाद नए नेतृत्व ने यह फैसला लिया है. न्यूज आउटलेट ‘फ्रांस 24’ ने सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया है. सीरिया की राजधानी दमिश्क में मौजूद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ानें 7 जनवरी को फिर से शुरू हो गई हैं. बशर अल-असद को सत्ता से हटाने के एक महीने बाद स्थिति सामान्य हुई है.
कुछ ही एयरलाइनें हैं, जिन्होंने सीरिया के लिए उड़ानें फिर शुरू करने की घोषणा की है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने सीरिया की एयरलाइनों से कहा है कि वे इजरायलियों और ईरानियों को देश में आने वाले विमानों में चढ़ने की इजाजत न दें. सीरिया और इजरायल के बीच तकनीकी रूप से युद्ध चल रहा है. क्योंकि सीरिया इजरायल का अस्तित्व नहीं मानता है. यही कारण है कि लंबे समय से इजरायली नागरिकों को देश में प्रवेश की इजाजत नहीं है.
ईरान के लोगों की भी रोकी एंट्री
सीरिया में जब बशर अल असद का शासन था तब ईरान से बेहतर संबंध थे. लेकिन सीरिया में सत्ता परिवर्तन होते ही दोनों देशों के संबंध ठंडे बस्ते में चले गए. सीरिया की अंतरिम प्राधिकरणों ने सार्वजनिक रूप से इन आदेशों को घोषित नहीं किया है, लेकिन दो एयरलाइनें इसका पालन कर रही हैं. रिपोर्ट में दमिश्क की एक ट्रैवेल एजेंसी के सूत्र ने कहा कि कंपनी को कतर एयरलाइन से निर्देश मिला है कि वर्तमान में ईरानियों के लिए दमिश्क यात्रा की उड़ानों की बुकिंग करना संभव नहीं है. हालांकि परिवहन मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है.
ईरानी लोगों को पहले लेनी होगी इजाजत
बशर अल असद के सत्ता से जाने के बाद सबसे पहले कतर एयरलाइन ने ही दमिश्क के लिए उड़ानें शुरू की हैं. लगभग एक दशक बाद तुर्किश एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह 23 जनवरी से दमिश्क के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी. एयरलाइन की वेबसाइट ने एक बयान में कहा कि सीरिया अरब गणराज्य के हाल के निर्णयों के अनुसार, देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं. इजरायल को छोड़कर सभी देशों के नागरिकों को, देश में प्रवेश करने की इजाजत है. हालांकि इसने यह भी कहा कि ईरानियों को पहले से अधिकृत होने के बाद ही देश में प्रवेश मिलेगा. यह साफ दिखाता है कि सीरिया में ईरानियों का प्रवेश लगभग बंद है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 10:10 IST