Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 06:54 IST
Amethi: अमेठी में 29 जनवरी को रोजगार मेला लगने वाला है जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी. इसमें 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं. जानिए जरूरी डिटेल.
रोजगार वाले के पहले अभ्यर्थियों को जानकारी देती सहायक सेवा योजन अधिकारी
अमेठी. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. एक बार फिर ऐसे ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में अलग-अलग शहरों की कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं का उनकी योग्यता के अनुसार चयन करेंगी. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बार रोजगार मेले का आयोजन अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक जगदीशपुर परिसर में 29 जनवरी को किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों की कंपनियां होंगी शामिल
इस रोजगार मेले में निजी कंपनियां अलग-अलग पदों की वैकेंसी लेकर आएंगी. इन कंपनियों में हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक, हर्बल, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिशियन के अलावा अन्य कंपनियां भी भाग लेंगी. कंपनियों द्वारा अपनी पूरी जानकारी रोजगार मेला परिसर में साझा करते हुए युवाओं का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा. इसका लाभ बेरोजगारों को मिलेगा और उन्हें कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
18 वर्ष से 45 वर्ष के युवा कर सकते हैं आवेदन
रोजगार मेले में 18 वर्ष से 45 साल के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात आवेदन के लिए साथ रखने होंगे. मेले वाले दिन सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर ले जाएं वर्ना आपको समस्या हो सकती है. बिना डॉक्यूमेंट्स के आप इस मेले में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बेरोजगारों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है. पिछले साल भी हमनें हजारों बच्चों को सेवायोजित करने का काम किया था और इस बार भी हम कई रोजगार मेलों में सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोजगार दिलवा चुके हैं. इस बार रोजगार मेले में हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को रोजगार मिले और उन्हें रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी पाने का मौका मिले.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 06:54 IST
युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इस तारीख को लगेगा रोजगार मेला