Last Updated:February 11, 2025, 13:13 IST
Vivek Agnihotri Film The Delhi Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कमाल की ब...और पढ़ें
![यूट्यूब पर छाया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, 10 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज यूट्यूब पर छाया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, 10 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-2d616ef0743093b45489ba40ae7fe17c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
'द दिल्ली फाइल्स' के टीजर को मिला तगड़ा रिस्पॉन्स.
हाइलाइट्स
- 'द दिल्ली फाइल्स' के टीजर को 10 मिलियन व्यूज मिले.
- टीजर में दिखा मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अवतार.
- इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी 'द दिल्ली फाइल्स'.
नई दिल्ली. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री कड़वी हकीकत को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई संवेदनशील मुद्दों को उठाया है. अब उनकी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती का दमदार और इंटेंस अवतार देखने को मिला. टीजर आते ही दर्शकों के बीच हलचल मच गई. इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सिर्फ कुछ ही समय में ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के टीजर ने यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए, जो यह साबित करता है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है. टीजर में मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक सामने आया, जो वाकई रोंगटे खड़े करने वाला है. वीडियो में वह एक सुनसान कॉरिडोर में जली हुए जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते नजर आ रहे हैं. उनका रफ लुक, सफेद दाढ़ी और तीखी नजरें उनके किरदार की गंभीरता को और गहराई देती हैं.
यहां पर देखिए फिल्म का टीजर-
बंगाल त्रासदी पर आधारित है फिल्म
‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ फिल्म बंगाल की त्रासदी पर से पर्दा उठाएगी. एक ऐसा अध्याय जो इतिहास के पन्नों में कहीं खो सा गया था. फिल्म की कहानी न सिर्फ दिल को छू लेने वाली है, बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर कर देती है. शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म एक गहरी भावनात्मक यात्रा का अहसास कराएगी.
इस दिन रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’
बताते चलें कि ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रेजेंट कर रहे हैं. ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ फिल्म 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.
First Published :
February 11, 2025, 13:13 IST
यूट्यूब पर छाया 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर, 10 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज