सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 27 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को मारुति सुजुकी कंपनी समेत अन्य कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा. इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे. इसके लिए कौन-कौन लोग पात्र होंगे और कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे. आइए आपको सारी डिटेल्स बताते हैं.
यहां लगेगा रोजगार मेला
सुलतानपुर जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि कूरेभार के सैदनखोर स्थित महात्मा गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय के मॉडल करियर सेंटर द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा.
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की मारूति सुजुकी कीर्तिकुंज सुल्तानपुर, नेटैप्स फांडेशन प्राइवेट लिमिटेड तथा चेकमैट सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेगी. जहां कंपनी अच्छे वेतन के साथ-साथ उपस्थिति बोनस भी प्रदान करेगी. सबसे खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
यह होनी चाहिए योग्यता
रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई या 12वी तथा स्नातक पास होना आवश्यक है. आईटीआई डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. साथ ही, उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पहले यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले www rojgaarsangam.up.gov.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी रोजगार मेले का लाभ ले सकेंगे.
Tags: Employment News, Local18, Sultanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:29 IST