Last Updated:January 18, 2025, 15:42 IST
नारियल तेल बालों की ग्रोथ के लिए सबसे फेमस और प्रभावी तेलों में से एक है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. डैंड्रफ को कम करता है और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को गहराई से पोषण देते...और पढ़ें
घने, लंबे और मजबूत बाल हर किसी का सपना होते हैं. लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में सही हेयर ऑयल का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है. यहां 6 ऐसे हेयर ऑयल बताए गए हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.
नारियल तेल बालों की ग्रोथ के लिए सबसे फेमस और प्रभावी तेलों में से एक है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. डैंड्रफ को कम करता है और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को गहराई से पोषण देते हैं. नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और इस तेल से स्कैल्प की मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें.
आंवला तेल (Amla Oil)
आंवला तेल विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है. यह बालों का झड़ना कम करता है. बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है. स्कैल्प को स्वस्थ रखता है. आंवला तेल को हल्का गर्म करके हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें.
अरंडी का तेल (Castor Oil)
अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जाना जाता है. यह बालों को घना और मजबूत बनाता है. स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है और डैमेज रिपेयर करता है. इसमें मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. इसे नारियल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर लगाएं, क्योंकि यह गाढ़ा होता है.
बादाम का तेल (Almond Oil)
बादाम का तेल विटामिन E, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है. यह बालों को पोषण देता है और टूटने से बचाता है. स्कैल्प की सूजन को कम करता है. बालों की चमक बढ़ाता है. इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
जैतून का तेल (Olive Oil)
जैतून का तेल बालों को मुलायम और मजबूत बनाने में मदद करता है. यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और उन्हें रिपेयर करता है. डैंड्रफ और खुजली को कम करता है. बालों को गहराई से हाइड्रेट करता है. इसे हल्का गर्म करके स्कैल्प पर लगाएं और बालों पर भी लगाएं.
ब्राह्मी तेल (Brahmi Oil)
ब्राह्मी तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. यह तनाव को कम करके बालों के झड़ने को रोकता है. स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है. बालों को गहराई से पोषण देता है. इसे नियमित रूप से हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें.
First Published :
January 18, 2025, 15:42 IST