Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 13:31 IST
Tanda Medical College News: हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में अजीब मामला सामने आया है. जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर तीमारदारों के जूते-चप्पल और सामान चोरी हो रहे हैं. इधर कोई अंदर गया, उधर धीरे से चप्पल गायब...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- टांडा मेडिकल कॉलेज में जूते-चप्पल चोरी की घटनाएं बढ़ीं.
- तीमारदारों को प्रसव कक्ष में जाने से पहले जूते-चप्पल बाहर उतारने पड़ते हैं.
- अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया.
कांगड़ा. कोई तीमारदार या मरीज अस्पताल पहुंचता है कि वह इलाज करा पाए. लेकिन अब वह कंफ्यूज है कि हॉस्पिटल में अपने इलाज़ करवाए या अपने जूते चप्पल संभाले! अजब-गजब खबर की कड़ी में पेश है एक ऐसी ही खबर, हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज से. यहां हाल यह है कि तामीरदारों के जूते-चप्पल गायब होने लगे हैं. ऐसे में वह अपने मरीज को संभालें या जूते चप्पल. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जूते चप्पल उतारनी ही क्यों है? तो बता दें कि जच्चा-बच्चा वार्ड में अंदर जाने पर जूते-चप्पल बाहर उतारने पड़ते हैं.
मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर जब मरीज या उनके तीमारदार अपने जूते और चप्पल उतारकर अंदर जा रहे हैं, वापस आने पर आईपीडी के बाहर से ये गायब हो जा रहे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं-न-कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं. अस्पताल में सुरक्षा पहरा सही न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जूते और चप्पल ही नहीं समान भी हो रहा गायब
इसके अलावा तीमारदारों का अन्य सामान भी चोरी हो रहा है. मगर अस्पताल प्रशासन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जानकारी के अनुसार टांडा के जच्चा बच्चा वार्ड में तीमारदारों को प्रसव प्रसूति कक्ष में जाने के लिए अपने जूते और चप्पल प्रवेश द्वार के बाहर ही खोलकर जाने का निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन यहां पर किसी भी गार्ड को तैनात नहीं किया गया है. ऐसे में शातिर मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाएं शुक्रवार और शनिवार को टांडा में पेश आईं, जब तीमारदार कमरे से बाहर निकले तो उनके जूते और चप्पल गायब थे.
क्या बोले अधिकारी
एमएस, टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि अस्पताल में हो रही चोरियों के लिए सुरक्षा कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जच्चा-बच्चा वार्ड सहित अन्य स्थानों पर गस्त करते रहें, जिससे कि चोरों का पता चल सके. मामला ध्यान में आया है इस पर कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 13:31 IST
ये तो हद हो गई... इलाज कराएं या जूते संभालें? 'गरीबी में आटा गीला' कर रहे चोर!