Last Updated:February 12, 2025, 05:01 IST
JEE Main 2025 Toppers Story : जेईई मेन 2025 के सेशन-1 में टॉप करने वाली एकमात्र लड़की आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा हैं. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी है. रिजल्ट आने के बाद मनोग...और पढ़ें
![ये हैं जेईई मेन में टॉप करने वाली इकलौती लड़की, जानें लाए 100 पर्सेंटाइल अंक ये हैं जेईई मेन में टॉप करने वाली इकलौती लड़की, जानें लाए 100 पर्सेंटाइल अंक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sai-manogna-2025-02-981bb73fbe76f0b8f284820d81c6e696.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE Main 2025 : साई मनोगना को सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बधाई दी है.
हाइलाइट्स
- साई मनोगना ने JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
- आंध्र प्रदेश के सीएम ने साई मनोगना को बधाई दी.
- साई मनोगना ने शिक्षकों के गाइडेंस से तैयारी की.
JEE Main 2025 Toppers Story : जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. हैरानी की बात है कि इसमें सिर्फ एकमात्र लड़की का नाम शामिल है. जेईई मेन परीक्षा में 12 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जेईई मेन परीक्षा में इकलौती लड़की टॉपर आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा हैं.
गुंटूर के भाष्यम जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाली मनोजना ने कहा कि उन्होंने अपने शिक्षकों के गाइडेंस में की गई तैयारी की मदद से यह उपलब्धि हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. लोग उनके पेरेंट्स को बधाई दे रहे हैं.
जेईई मेन टॉपर साई मनोगना ने कैसे की तैयारी?
साई मनोगना ने ईटीवी से बात करते हुए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जेईई मेन की तैयारी के लिए स्कूल का टाइम टेबल फॉलो किया. वह बताती हैं कि हमारे पास कॉलेज में रोज का टाइम टेबल होता था. उसी के अनुसार पढ़ाई की. हफ्ते में कुछ खास टॉपिक होते थे. टीचर्स की ओर से दिए गए टार्गेट को पूरा किया और उनके प्लान के अनुसार पढ़ाई की.
23 जनवरी को दी थी जेईई मेन परीक्षा
मनोगना ने बताया कि उनका पेपर 23 जनवरी को था. उन्हें उनका पेपर आसान लगा था. मनोगना कहती हैं कि हमारे कॉलेज में ग्रैंड टेस्ट्स होते हैं. उनमें आने वाले डिफिकल्टी लेवल की तुलना में मेन्स में कठिनाई कम लगी. इससे आत्मविश्वास बढ़ा. समय भी पर्याप्त था. एक घंटे में फिजिक्स और केमिस्ट्री खत्म हो गए. 1.20 घंटे मैथ्स को दिए. आखिरी 40 मिनट में एक बार पूरा पेपर चेक किया.
इस ब्रांच में करना चाहती हैं इंजीनियरिंग
मनोगना अब आईआईटी में एडमिशन लेना चाहती हैं. उनका मन इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करने का है. उन्हें इसमें ही रुचि है.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी दी बधाई
मनोगना की इस शानदार कामयाबी पर उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मुझे खुशी है कि आंध्र प्रदेश की बेटी साई मनोगना गुथिकोंडा ने जेईई मेन पेपर-1 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार बनने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है. परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई. जो पास नहीं कर सके हैं, वे निराश न हों, भरोसा रखें कि आप अपनपा लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और उत्कृष्टता हासिल करेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 05:01 IST