Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:43 IST
Sambhal News: मंत्री गुलाब देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए मुंहबोले भाई सलीम सैफी से भात मांगा. 25 साल पुराने इस भाई-बहन के रिश्ते में वे राखी और त्योहार साथ मनाते हैं.
![योगी की मंत्री ने बेटी की शादी के लिए सलीम सैफई से मांगा भात, अनोखा है रिश्ता योगी की मंत्री ने बेटी की शादी के लिए सलीम सैफई से मांगा भात, अनोखा है रिश्ता](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gulab-devi-2025-02-3dd6865a4f3a09551269c7b2ed4dd294.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Sambhal News; योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने सलीम सैफी से बेटी की शादी में मांगा भात
हाइलाइट्स
- मंत्री गुलाब देवी ने बेटी की शादी के लिए सलीम सैफी से भात मांगा
- गुलाब देवी और सलीम सैफी का 25 साल पुराना भाई-बहन का रिश्ता है
- सलीम सैफी ने गुलाब देवी को बड़ी बहन मानते हुए खुशी जाहिर की
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. संभल में योगी सरकार की मंत्री गुलाब देवी ने अपने मुंहबोले मुस्लिम भाई से भात मांगा है. अपनी बेटी की शादी के लिए वे महिलाओं के साथ भाई के घर पहुंचीं और मंगल गीत गाकर भात मांगा. बतादें कि कांग्रेस नेता सलीम सैफी और मंत्री गुलाब देवी के बीच पिछले 25 साल से भाई बहन का रिश्ता है. मंत्री गुलाब देवी सलीम सैफी को अपना मुंहबोला भाई मानती है.
मामला माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के गृह नगर चंदौसी का है. 16 फरवरी को उनकी बेटी सुगंधा सिंह का विवाह है. गुलाब देवी के कोई सगे भाई नहीं हैं, लेकिन चंदौसी के कांग्रेस नेता सलीम सैफी से उनका करीब 25 साल पुराना मुंहबोला भाई-बहन का रिश्ता है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री उनसे राखी बंधवाती हैं और दूज पर टीका करती हैं. बेटी की शादी के मौके पर गुलाब देवी अपने मुंहबोले भाई के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाकर भात मांगा. मुंहबोले भाई ने भी उन्हें बड़ी बहन का रिश्ता बताते हुए खुशी जाहिर की.
सलीम सैफी ने बताया बड़ी बहन
मीडिया से बातचीत में सलीम सैफई ने बताया कि उनका गुलाब देवी से 25 साल पुराना रिश्ता है. वे मेरी बड़ी बहन हैं और मुझे सागा भाई मानती है. रक्षा बंधन, होली दिवाली सभी त्यौहार हम मिलजुकर ही मनाते है. उनकी बेटी की शादी है जिसके लिए वे भात मांगने घर आई थीं. सलीम सैफी ने कहा कि वे इस रस्म को निभाने के लिए समय से पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि अलग-अलग पार्टी से होने के बावजूद उनका रिश्ता अटूट है.
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:43 IST
योगी की मंत्री ने बेटी की शादी के लिए सलीम सैफई से मांगा भात, अनोखा है रिश्ता