Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 07:05 IST
Sambhal News: संभल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार पर एक शराबी ने पथराव कर दिया, जिससे कार के शीशे टूट गए. घटना चंदौसी रेलवे स्टेशन पर हुई, जब मंत्री प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संबल में मंत्री गुलाब देवी की कार पर पथराव
- नशे में धुत युवक ने किया पथराव, शीशे टूटे
- रेलवे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. संभल में योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. सोमवार शाम एक शराबी ने उनकी कार पर पथराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पथराव में मंत्री की कार के शीशे टूट गए. मंत्री गुलाब देवी प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थीं.
घटना चंदौसी रेलवे स्टेशन की है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अपनी कार से रेलवे स्टेशन पहुंची थीं, जहां से उन्हें ट्रेन से प्रयागराज जाना था. ट्रेन लेट होने के कारण मंत्री स्टेशन पर बैठ गईं. इसी दौरान, बाहर खड़ी उनकी कार पर एक शराबी ने पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्द संत सदानंद चौरासी बाबा का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस
ड्राइवर ने बताया कि वह मंत्री को चंदौसी रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था. गाड़ी स्टेशन के बाहर खड़ी थी. तभी युवक ने पथराव शुरू कर दिया। गनीमत रही कि मंत्री उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थीं. फ़िलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक बदायूं जनपद का रहने वाला है.
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 07:05 IST
योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी की कार पर पथराव, टूटे शीशे, नशेड़ी गिरफ्तार