Last Updated:January 24, 2025, 15:03 IST
रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में दिल्ली की टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की टीम दूसरे दिन ही हार गई. ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वह दोनों पारी में जडेजा (रवींद्र और धर्मेंद्र) के हाथ...और पढ़ें
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 23 जनवरी को हुई. पहले दिन कई इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलने उतरे. ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें थी लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं पाए. पंत दिल्ली की ओर से खेल रहे थे जहां उनकी टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सौराष्ट्र ने दूसरे दिन के खेल में ही 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हुए.
दिल्ली ने पहले दिन के खेल के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. दिल्ली ने पहली पारी में सिर्फ 188 रन बनाए थे. जिसमें कि 60 रन आयुष बदोनी के थे. ऋषभ पंत की बात करें तो वह पहली पारी में 1 रन बनाकर धर्मेंद्र सिंह जडेजा की गेंद पर आउट हो गए थे. पहली पारी में फिर सौराष्ट्र ने हार्विक देसाई की शानदार 93 रन की पारी की बदौलत 271 रन बनाए. इस तरह उन्होंने दिल्ली के सामने 83 रन की लीड ली.
ICC ODI टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत-ऑस्ट्रेलिया का 1 भी खिलाड़ी लिस्ट में नहीं, पाकिस्तान के तीन शामिल
अब दूसरी पारी में खेलने की बारी दिल्ली की आई. दिल्ली ने दूसरी पारी में काफी खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ 94 रन बनाए. ऋषभ पंत ने इस मैच में 26 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे थे. पंत के अलावा दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन आयुष बदोनी ने 44 बनाए. दिल्ली ने सौराष्ट्र के सामने 11 रन की लीड ली. जिसे सौराष्ट ने 3.1 ओवर में हासिल कर लिया.
दिल्ली के रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में दूसरे ही दिन हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली का अगला मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अपने अगले मुकाबले में रेलवे से भिड़ेगी. इसके वेन्यू की घोषणा अभी नहीं हुई है. इस हफ्ते के अंत तक इसका ऐलान हो जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 15:01 IST