Last Updated:January 20, 2025, 14:32 IST
Rinku Singh Marriage News: प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया है कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू सिंह के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है. दोनों की सगाई लखनऊ में होगी.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये दावा प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने किया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है.
तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई थी. उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन शादी के लिये परिवार की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.’’
उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जायेगी. सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगी जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के साथ रिश्ता पक्का किया.
प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं. वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 14:32 IST