Last Updated:February 08, 2025, 06:23 IST
Rithala Chunav 2025 Result: रिठाला में 2015 और 2020 में चला था झाडू. क्या 2025 में खिलेगा कमल? या कांग्रेस दोनों का गणित बिगाड़ेगी?
हाइलाइट्स
- रिठाला में आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला.
- कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को उतारकर त्रिकोणीय मुकाबला बनाया.
- महिंदर गोयल तीसरी बार आप के उम्मीदवार.
Rithala Chunav 2025 Result: रिठाला विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से यह सीट बीते कुछ सालों से आम आदमी पार्टी का गढ़ बन गया है. हालांकि, इस बार इस सीट पर बीजेपी कड़ा मुकाबला दे रही है. आम आदमी पार्टी ने रिठाला सीट पर महिंदर गोयल को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस बार कुलवंत राणा को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने सुशांत मिश्रा को मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.
रिठाला सीट से कौन आगे और कौन पीछे
-मोहिंदर गोयल (आम आदमी पार्टी)-
-कुलवंत राणा (भाजपा)-
-सुशांत मिश्रा (कांग्रेस)-
2020 में क्या रहा था इस सीट का रिजल्ट
रिठाला सीट पर 2015 और 2020 में आप की जीत हुई. महेंद्र गोयल लगातार दो बार से विधायक हैं. उत्तर-पश्चिम दिल्ली की रिठाला सीट पर इस बार चुनाव के दौरान कुछ विवाद सामने आए थे. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आप विधायक को बीजेपी समर्थकों के द्वारा पीटा गया. यह सीट रोहिणी विधानसभा सीट से बिल्कुल बगल में है, जहां से बीजेपी के कद्दावर नेता विजेंद्र गुप्ता लगातार जीतते आ रहे हैं. साल 2020 के चुनाव में गोयल ने बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 13 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया था.
-मोहिंदर गोयल (आम आदमी पार्टी)- 87940 वोट मिले
-मनीष चौधरी (भाजपा)- 74067 वोट मिले
-प्रदीप कुमार पांडेय (कांग्रेस)- 2651 वोट मिले
रिठाला विधानसभा का इतिहास
रिठाला विधानसभा साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. आप के मौजूदा उम्मीदवार महेंद्र गोयल दो टर्म से विधायक हैं. आप ने एक बार फिर से गोयल को मैदान में उतारा है. यहां पर पूर्वांचली वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. रिठाला विधानसभा में रोहिणी के कई सेक्टर आते हैं. यहां पर जनता फ्लैट्स और बड़े अपार्टमेंट्स भी हैं. इस बार के चुनाव में पूर्वांचली और पहाड़ी वोटरों की भूमिका अहम होने वाली है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:23 IST