Last Updated:January 24, 2025, 08:39 IST
Republic Day 2025 Chief Guest Prabowo Subianto: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए. नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गरेटा ने उन...और पढ़ें
Republic Day 2025 Chief Guest Prabowo Subianto: रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट भारत आ गए. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारी हो पूरी चुकी है. अब तो मेहमान भी आने लगे हैं. परेड का रिहर्सल फाइनल है. कर्तव्य पथ दुल्हन की तरह सज गई है. दुनिया की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के मुखिया गणतंत्र दिवस के लिए भारत की धरती पर आ चुके हैं. जी हां, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो राष्ट्र प्रमुख के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा पर गुरुवार रात यहां पहुंचे. वह भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली आए हैं.
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियंतो की भारत यात्रा को लेकर पहले बहुत सस्पेंस था. यूं कहिए की पेच फंसा था. पेच की असल वजह उनकी यात्रा का पाक कनेक्शन था. राष्ट्रपति सुबियंतो भारत के रिपब्लिक डे परेड के बाद सीधे पाकिस्तान जाना चाहते थे. इस वजह से ही भारत ने चीफ गेस्ट के नाम के ऐलान में देरी की. भारत नहीं चाहता था कि सुबियंतो भारत यात्रा के बाद सीधे पाकिस्तान जाएं. वह भारत यात्रा को पाकिस्तान दौरे के साथ कनेक्ट करना चाह रहे थे. तब भारत ने अपनी कूटनीति का कमाल दिखाया. भारत ने राजनयिक चैनल के माध्यम से इंडोनेशिया के सामने यह मुद्दा उठाया. उसे अच्छे से समझाया कि भारत अपने किसी भी कार्यक्रम में पाक कनेक्शन नहीं चाहता.
भारत के बाद सीधे कहां जाएंगे चीफ गेस्ट
आखिरकार सुबियंतो भारत की बात मान गए. अब वह भारत दौरे के बाद सीधे पाकिस्तान नहीं जाएंगे. उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. उन्होंने खुद कहा है कि वह भारत की यात्रा के बाद सीधे मलेशिया जाएंगे. राष्ट्रपति सुबियंतो प्रबोवो ने कहा कि वह अपनी इंडोनेशिया यात्रा के बाद मलेशिया के लिए रवाना होंगे. अपनी यात्रा का ब्योरा देकर उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा का उद्देश्य सुरक्षा, समुद्री और डिजिटल टेक्नोलॉजी विकास जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में अपना कार्यक्रम पूरा करने के बाद यांग दी-पर्टुआन अगोंग सुल्तान इब्राहिम और प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर अपनी मलेशिया यात्रा जारी रखूंगा. एक मजबूत और अधिक समृद्ध क्षेत्र के निर्माण के लिए मित्र देशों के साथ घनिष्ठ सहयोग हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है.’
अब पाकिस्तान नहीं जाएंगे सुबियंतो
अब जब यह कन्फर्म हो गया है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पाकिस्तान नहीं जाएंगे, यह एक तरह से भारत की कूटनीतिक जीत है. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भारत की बात मान चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख हैं.सीमा पार आतंकवाद जैसे कई मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं. पाकिस्तान से भारत अब किसी तरह का संबंधन हीं रखता. यही वजह है कि भारत बीते कुछ समय से किभी भी विदेशी नेताओं को भारत के बाद सीधे पाक यात्रा करने से रोकता रहा है. यही वजह है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत में रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे, इस सूचना की घोषणा में देरी हुई थी.
चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे सुबियंतो
वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा. यह पहली बार होगा कि इंडोनेशियाई मार्चिंग और बैंड दस्ता विदेश में राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेगा. पिछले कुछ वर्षों में भारत-इंडोनेशिया संबंधों में मजबूती आई है.
आज क्या-क्या करेंगे सुबियंतो
विदेश मंत्रालय की मानें तो अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सुबियंतो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में इंडोनेशिया की यात्रा की थी, जिस दौरान भारत-इंडोनेशिया संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया. पिछले साल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की थी. भारत और इंडोनेशिया एक सहस्राब्दी से अधिक पुराने सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों के साथ घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 08:39 IST