Last Updated:January 20, 2025, 17:10 IST
RIMS Ranchi Security Issues: रिम्स में दुष्कर्म जैसी घटनाएं और सुरक्षा में लापरवाही, प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है. यह स्थिति न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों के लिए भी भयावह है.
Ground Report - 2 दिन पहले ही दुष्कर्म की घटना हुई लेकिन अभी भी कोई गंभीरता नहीं
Rape Incident astatine RIMS : झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में दो दिन पहले एक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. लेकिन घटना के बाद भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता कहीं नजर नहीं आ रही. अस्पताल में न तो पुलिसकर्मी मौजूद हैं, न ही सुरक्षा गार्ड्स अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सुरक्षा के नाम पर हर तरफ लापरवाही का माहौल बना हुआ है.
अस्पताल में सुरक्षा की कमी
रिम्स जैसे बड़े और संवेदनशील अस्पताल में सुरक्षा की कमी खतरनाक है. रविवार के दिन, जब अस्पताल में अपेक्षाकृत सन्नाटा रहता है, वहां सुरक्षा का अभाव और भी स्पष्ट दिखता है.
किसी भी विभाग में जाने पर पुलिस या सुरक्षा गार्ड नजर नहीं आते. मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि अस्पताल में कोई भी बाहरी व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर सकता है और कुछ भी गलत कर सकता है.
कोई बाहरी व्यक्ति कुछ भी करके चला जाए
रिम्स में इलाज कराने आए प्रदीप कुमार, जो पिछले तीन दिनों से अस्पताल में हैं, बताते हैं कि दिन में तो गार्ड नजर नहीं आते, लेकिन रात की स्थिति और भी खराब होती है. अगर कोई बाहरी व्यक्ति आकर कुछ गलत करे, तो यहां कोई सुनने वाला नहीं है.
नीलिमा देवी, जो अपने परिवार के सदस्य का इलाज करा रही हैं, ने कहा कि दिन में किसी तरह काम चल जाता है, लेकिन रात में बहुत डर लगता है. यहां गिने-चुने गार्ड होते हैं, जो बस औपचारिकता निभा रहे हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन अंदर आ रहा है या कौन संदिग्ध है.
सिक्योरिटी इंचार्ज का पता नहीं
अस्पताल में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज का कहीं कोई अता-पता नहीं है. कुछ गार्ड्स ने बताया कि उनकी पोस्टिंग तो हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी ने उन्हें देखा नहीं है.
गार्ड्स का कहना है कि यहां कोई सुपरवाइजर भी मौजूद नहीं है, जो सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर सके. पूरी सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.
दुष्कर्म की घटना के बाद भी प्रशासन मौन
दो दिन पहले रिम्स में हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था. यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. बावजूद इसके, कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे भी प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं.
मरीजों और परिजनों में भय का माहौल
मरीज और उनके परिजन अस्पताल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में, जहां इलाज के लिए लोग उम्मीद लेकर आते हैं, वहां सुरक्षा के इस स्तर की लापरवाही प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है.
सुधार की जरूरत
रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना आवश्यक है. अस्पताल प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए:
पर्याप्त संख्या में पुलिस और गार्ड्स की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग, सिक्योरिटी इंचार्ज और सुपरवाइजर की जवाबदेही तय करना, हर प्रवेश बिंदु पर सख्त चेकिंग व्यवस्था.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 20, 2025, 17:10 IST