Last Updated:January 19, 2025, 07:37 IST
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ी वारदात हुई. यहां व्यवसायियों के 2 गुटों में पैसों के लेन-देन को लेकर जमकर विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई. गोली लगने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है.
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार शाम बड़ी वारदात हुई. रेत के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों में जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे. फिर अचानक फायरिंग हो गई. गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने फौरन घायल युवक को अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बैतूल के शाहपुर इलाके में रेत व्यवसायियों के 2 गुटों में पैसों के लेनदेन को लेकर गोली चल गई. इसमें एक युवक घायल हुआ है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहा है.
पैसों को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि शाहपुर में एक रेत व्यवसाई राजेश विश्वकर्मा को पेटी कॉन्ट्रेक्टर केदार कुशवाहा से 20 लाख लेने थे. राजेश कई बार केदार के पास अपने रुपये मांगने गया लेकिन उसे बैरंग लौटना पड़ा. शनिवार के दिन भी इसी विवाद को लेकर कॉन्ट्रेक्टर केदार कुशवाहा अपने बेटे गिरिराज को लेकर राजेश के पास शाहपुर पहुंचा और राजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. राजेश ने बचाव में लाठी उठाई लेकिन इस दौरान गिरिराज ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गिरिराज ने 3 फायर किए जिसमें से एक गोली राजेश के पैर में लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा.
गोली चलाने के बाद आरोपी पिता बेटे मौके से फरार हो गए. इधर घायल राजेश को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर गोलियों के खाली कैप बरामद हुए हैं. शाहपुर थाना पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी पिता बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश जारी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि शाहपुर ब्लॉक में जिले की सबसे बड़ी रेत खदानें हैं. यहां खनन माफिया, ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच लगातार संघर्ष की स्थिति बनी रहती है.
Location :
Betul,Betul,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 07:37 IST