Last Updated:January 19, 2025, 10:05 IST
मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है. एक पुलिसवाले ने बीच सड़क ऐसी हरकत की, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो एक सफेद रंग की कार के पास खड़ा था. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी काफी नशे में था. सड़क पर इतनी ट्रैफिक होने के बावजूद वो सड़क पर बिना किसी की परवाह किए पेशाब करता रहा.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी काफी नशे में था. वो ठीक तरह से खड़े भी नहीं हो पा रहा था. वो एक कार का सहारा लेकर खड़ा था और गाड़ी के ऊपर ही पेशाब कर रहा था. उसके आस-पास से गाड़ियां भी गुजर रही थी, लेकिन पुलिसवाले को कोई फर्क नहीं पड़ा. इतना ही नहीं उसने सड़क पर थूक भी दिया.
पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी का नाम प्रहलाद है. वो इंदौर पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है. उनकी पोस्टिंग एमआईजी थाने में है. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर काफी नशे में थे. नशे में धुत होकर वो बीच सड़क पेशाब करने लगे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया.
बीच सड़क ऐसी हरकत
उपनिरीक्षक ने सड़क पर गाड़ी रोकी. इस दौरान वहां काफी ट्रैफिक था. गाड़ियों का आना-जाना लगातार हो रहा था. सब इंस्पेक्टर गाड़ी से अतरे. फिर गाड़ी पर ही पेशाब करने लगे. इस दौरान वे काफी नशे में थे. गाड़ी की तरफ उनका मुंह था. वो लड़खड़ा भी रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने सड़क पर थूक भी दिया. सबसे साफ शहर का ये वीडियो अब लोगों को हैरान कर रहा है.
बता दें कि इंदौर में पुलिस रात के वक्त कमिंग गस्त करती है. इस दौरान शराब पीने वालों और नशे में ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई भी होती है. लेकिन दूसरी तरफ अब सड़कों पर पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में नजर आ रहे हैं.
Location :
Indore,Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:05 IST