रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करना है पास, तो इन बातों को करें फोकस

6 hours ago 1

Last Updated:January 23, 2025, 11:20 IST

RRB Group D Syllabus 2025: आरआरबी ग्रुप डी के जरिए बंपर पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करना है पास, तो इन बातों को करें फोकस

RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा पास करने के लिए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए कुल 32,438 रिक्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें ट्रैक मेंटेनर, गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर और अन्य पद शामिल हैं. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस 2025
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2025 के लिए तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को डिटेल सिलेबस का अध्ययन करना आवश्यक है. यह सिलेबस कक्षा 10वीं के लेवल पर आधारित है और इसमें चार प्रमुख विषय मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं.

आरआरबी ग्रुप डी 2025 एग्जाम पैटर्न
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा दो प्रमुख चरणों में होती है. इसमें निम्नलिखित शामिल है.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
इसमें क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस के होते हैं. नीचे परीक्षा पैटर्न का विवरण दिया गया है.

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग303090 मिनट
जनरल साइंस2525
जनरल अवेयरनेस & करंट अफेयर्स2020
मैथ्स2525
कुल10010090 मिनट

आरआरबी ग्रुप डी 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
आरआरबी ग्रुप डी 2025 चयन प्रक्रिया में तीन प्रमुख फेज निम्नलिखित होते हैं.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में नकारात्मक अंकन
यह परीक्षा नकारात्मक अंकन के साथ होती है, यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं. सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलता है.

आरआरबी ग्रुप डी 2025 के लिए योग्यता और न्यूनतम अंकों की आवश्यकता
यूआर (अनारक्षित): 40%
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 40%
ओबीसी (गैर-क्रीमी): 30%
एससी (अनुसूचित जाति): 30%
एसटी (अनुसूचित जनजाति): 30%

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस 2025: विषयवार विवरण
आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस में चार प्रमुख विषयों का समावेश है, जिनमें उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय पर अच्छा पकड़ बनानी चाहिए. इन विषयों में निम्नलिखित शामिल हैं.
मैथ्स: अरिथमेटिक, स्टेटिस्टिक्स, परसेंटेज, रेश्यो, एज बेस्ड क्वेश्चन, टाइम एंड वर्क आदि.
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: सीरीज ऑफ़ पिक्टुरेस, सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस, डायरेक्शन सेंस, क्लासिफिकेशन, आदि.
जनरल साइंस: फंडामेंटल्स ऑफ़ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस आदि.
जनरल अवेयरनेस: करंट अफेयर्स, इंडियन पॉलिटिक्स, जनरल नॉलेज, स्पोर्ट्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स आदि.

आरआरबी ग्रुप डी 2025 की परीक्षा के लिए तैयारी में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस को पूरी तरह से समझना आवश्यक है. एक वेल आर्गनाइज्ड स्टडी प्लान बनाकर और सिलेबस के प्रत्येक भाग पर ध्यान केंद्रित करके उम्मीदवार अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
IIT, NIT नहीं यहां से की इंजीनियरिंग, फिर छोड़ी बैंकिंग की नौकरी, अब खड़ी कर दी 207 करोड़ की कंपनी
CRPF में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बेहतरीन है मंथली सैलरी

First Published :

January 23, 2025, 11:20 IST

homecareer

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करना है पास, तो इन बातों को करें फोकस

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article