![rohit sharma and jos buttler](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा भले ही इस वक्त बल्ले से कुछ खास ना कर पा रहे हों, लेकिन वे कप्तानी कमाल की कर रहे हैं। नागपुर वनडे में जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी तो लगा कि इंग्लैंड की टीम मैच में आगे निकल जाएगी, लेकिन रोहित ने अपनी कप्तानी से अंग्रेजों को बैकफुट पर कर दिया। रोहित शर्मा अब तक 49 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इतने मैचों में कप्तानी करने के बाद अब केवल विराट कोहली ही उनसे आगे हैं, एमएस धोनी तो काफी पीछे चल रहे हैं।
नागपुर में भी नहीं चला रोहित का बल्ला
नागपुर से रोहित शर्मा का गहरा रिश्ता है। इसी शहर में उनका जन्म हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि लंबे समय बाद जब रोहित एक बार फिर से नागपुर में खेलने के लिए उतरेंगे तो जरूर बड़े रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने शुरुआत में संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और केवल 7 बॉल पर दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी टीम इंडिया ने हिम्मत नहीं हारी और मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।
49 वनडे मैचों में कप्तानी के बाद रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब तक 49 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। यानी जब कटक में वे टॉस के लिए उतरेंगे तो ये कप्तान के तौर पर उनका 50वां मुकाबला होगा। अब तक 49 मैचों में उन्होंने 35 मैच जीते हैं। भारत के लिए वनडे में कप्तानी करते हुए इतने मैचों के बाद केवल विराट कोहली ही उनसे आगे हैं। जब विराट कोहली ने 49 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की थी, तब तक वे 38 मैच जीत चुके हैं। वहीं बात अगर एमएस धोनी की करें तो पहले 49 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए धोनी ने 30 ही मैच जीतने में सफलता हासिल की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित के पास दो और मौके
कप्तानी में तो रोहित शर्मा कमाल कर रहे हैं, इससे शायद ही किसी को शिकायत होगी, लेकिन टेंशन की बात रोहित शर्मा का फार्म है। वे रन नहीं बना पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि केवल वनडे में ही ये हाल हो। वे चाहे टेस्ट खेल रहे हों या फिर रणजी ट्रॉफी, वहां भी उनका बल्ला चलने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास अभी दो और मुकाबले हैं, इसमें वे अगर रन बनाते हैं तो आत्मविश्वास के साथ दुबई जाएंगे। इस सीरीज की हार जीत से ज्यादा सवाल रोहित और कोहली के फार्म को लेकर हैं। देखना होगा कि वो कब तक वापस आ जाएगा।
यह भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी, लेकिन महफिल तो कोई और ही लूट ले गया
स्टीव स्मिथ ने अब रिकी पोंटिंग का तोड़ा महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहुंच गए पहले नंबर पर