Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 10:05 IST
US Illegal Migrant Deport: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 युवाओं को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर सवाल उठ रहे हैं. अंकित, जो 2020 में डिपोर्ट हुए थे, अब करनाल में अपना कैफे चला रहे हैं.
![2020 में अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक को भी क्या हथकड़ी लगाकर भेजा था? 2020 में अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक को भी क्या हथकड़ी लगाकर भेजा था?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Haryana-Migrants-Deport-2025-02-240b26d7e756e942cdd1240f51d93a7b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हरियाणा का अंकित 2020 में हथकड़ी लगाकर ही डिपोर्ट किया गया था.
हाइलाइट्स
- अमेरिका से डिपोर्ट हुए 33 हरियाणवी युवाओं पर सवाल उठे.
- अंकित ने हथकड़ी और बेड़ियों में भेजे जाने की पुष्टि की.
- अंकित अब करनाल में अपना कैफे चला रहे हैं.
करनाल. अमेरिका से डिपोर्ट किए अवैध प्रवासी भारतीय को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर सवाल उठ रहे हैं. मावनता की दुहाई देकर लोग डोनाल्ड ट्रंप सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और केंद्र सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं. हरियाणा के 33 युवाओं को भी डिपोर्ट किया गया है और हथकड़ी और बेड़ियां लगाने पर लोग गुस्सा हैं. उधर, साल 2020 में अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक अंकित से न्यूज18 ने फोन के जरिये बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उस दौरान भी उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर ही भारत भेजा गया था.
जानकारी के अनुसार, करनाल के कैमला गांव के रहने वाले अंकित की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है. क्योंकि अब वह करनाल में अपना कैफे चला रहे हैं और बस स्टैंड के पास जल्द ही अपना होटल भी शुरू करने वाले हैं. न्यूज18 से फोन पर बातचीत में अंकित ने बताया कि उस दौरान भी सेना के चार्टर विमान के जरिये ही उन्हें भारत भेजा गया था. उनके साथ कुल 178 लोग डिपोर्ट हुए थे. अंकित कहते है कि कोरोना काल के उस दौरान में फिर पंजाब पुलिस ने उन्हें एसकोर्ट किया था और फिर चंडीगढ़ में वह काफी दिन तक क्वारंटीन रहे थे.
दरअसल, साल 2019 में 32 लाख रुपए खर्च करके अंकित डोंकी रूट के माध्यम से अमेरिका गए थे और बाद में वह वहां पर पकड़े गए थे. अंकित ने उसके बाद यहां पर अपना कैफे खोला है और उसे चला रहे हैं. अंकित भी ब्राजील, इथोपिया, पनाम, इक्वाडोर सहित कई देशों की यात्रा के बाद अमेरिका पहुंचे थे और फिर वह पर कई दिन डिटेंशन सेंटर में रहे थे.
हरियाणा के 33 लोगों से पुलिस घर जाकर करेगी मुलाकात
हरियाणा पुलिस उन 33 लोगों से मुलाकात करेगी, जो हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ करेगी कि क्या किसी एजेंट ने उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था और इसके बदले मोटी रकम ली थी. अगर ऐसा है, तो वे शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सभी एसपी को निर्देश दिए जाएंगे. ऐसे एजेंटों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो युवाओं को धोखे में डालकर मोटी रकम लेकर विदेश भेजते हैं. संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे कि वे इन युवाओं और उनके परिवारों से संपर्क करें. अगर कोई ऐसा एजेंट का नाम बताता है जिसने अवैध तरीके से बाहर भेजा है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 10:00 IST