Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 09:54 IST
Solar Light Trap Scheme: गुजरात सरकार ने सोलर लाइट ट्रैप योजना लागू की है, जिससे किसान कीटों से फसल बचा सकते हैं. इस योजना में SC-ST किसानों को 90% और सामान्य किसानों को 70% सब्सिडी मिलती है. आवेदन iKisan Porta...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गुजरात सरकार ने सोलर लाइट ट्रैप योजना लागू की है.
- SC-ST किसानों को 90% और सामान्य किसानों को 70% सब्सिडी मिलेगी.
- आवेदन iKisan Portal पर ऑनलाइन करना होगा,
बोटाद: जब खेत में फसल बड़ी होती है, तो उसमें कीटों का प्रकोप देखने को मिलता है. कीटों के प्रकोप को रोकने के लिए किसान विभिन्न कीटनाशक दवाओं का उपयोग करते हैं, लेकिन यह उपाय किसानों के लिए महंगा साबित होता है. इसलिए किसानों की मेहनत बचाने के लिए गुजरात सरकार ने सोलर लाइट ट्रैप योजना लागू की है. सोलर लाइट ट्रैप में एक बल्ब लगा होता है, जिसके नीचे चिपचिपा जहरीला केमिकल रखा जाता है. जब बल्ब जलता है, तो कीट लाइट की ओर आकर्षित होते हैं और केमिकल के संपर्क में आकर मर जाते हैं.
सोलर लाइट ट्रैप की खरीद के लिए मिलेगी सहायता
बता दें कि किसान सोलर लाइट ट्रैप खरीद सकें, इसके लिए सरकार ने सोलर लाइट ट्रैप योजना शुरू की है. इस योजना में किसानों को उपकरण की खरीद पर सहायता दी जाती है. इसका लाभ पाने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं. खासकर, लाभार्थी किसान को सोलर लाइट ट्रैप योजना का लाभ पाने के लिए आई किसान पोर्टल (iKisan Portal) पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. ऑनलाइन आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा इसे मंजूरी दी जाती है, जिसमें पहले से सहायता का मानक तय होता है.
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान के पास अपनी जमीन होना आवश्यक है. आवेदन करने वाले किसान के पास 7-12 का उतारा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, SC-ST किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक का पहला पन्ना होना जरूरी है. अगर किसान की जमीन में संयुक्त खातेदार (joint relationship holder) हैं, तो सभी खातेदारों की सहमति वाला सहमति पत्र भी जरूरी है.
सूखे में भी खेती… नेता जी ने 9×5 फार्मूले से लगा दिए अमरूद, हुआ 5 लाख का मुनाफा
SC-ST किसानों के लिए सोलर लाइट ट्रैप की कीमत का 90% या ₹4500 की सीमा में से जो भी कम हो, उसका लाभ मिलेगा. सामान्य किसानों के लिए सोलर लाइट ट्रैप की कीमत का 70% या ₹3500 की सीमा में से जो भी कम हो, उसका लाभ मिलेगा. इस सहायता का लाभ लेने के लिए किसान ग्रामसेवक, विस्तार अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 09:54 IST
फसल बचाने का स्मार्ट तरीका, लाइट जलाओ और सारे कीड़े अपने आप जाल में फंस जाएंगे